14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जबलपुर संभाग : जेपी अकैडमी T-20 कप

जबलपुर | रानीताल क्रिकेट स्टेडीयम में खेली जा रही प्रथम t-20 प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन खेले गये मैच में ऑक्स्फ़र्ड क्लब की टीम ने जीसीएफ़ को हारकर अगले दौर में प्रवेश किया । टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुए जीसीएफ़ की टीम ने 20 ओवेरो में 116 रनो का लक्ष्य दिया। जीसीएफ़ की ओर से सर्वाधिक रन शंकर ने 28 रन १ चोंके 2 सिक्स नितिन ने 19 रनो की पारी खेली आक्स्फ़र्ड की और से राजीव परिहार ने ३ अंकुर यादव ने की 2, विकेट लिए।
जवाबी पारी खेलते हुए ऑक्स्फ़र्ड की टीम ने ज़रूरी रन 16 ओवेरो में बना लिए सिधार्थ तिवारी ने सर्वाधिक 44 रन 4 चोंकों और १ सिक्स की मदद से बनाए। प्रतीक ने 36 नाबाद रन बनाए ।आज का मैन ओफ़ दा मैच सिधार्थ तिवारी को विश्वामित्र पुरस्कार से नवाज़ें गये श्री सुभाष नायडू एवं डॉक्टर देरयनी द्वारा दिया गया ।एक अन्य मैच में गोकलपुर ने इंडीयन क्लब को हरया ।पहले बैटिंग करते। हुए 166 रन बनाए । जिसमें साहिल लोधी ने 44 रन 4 चोंकों और १ सिक्स पवन यादव २१ इंडीयन अकैडमी की और से सेखु तरुण अरीजीत ने क्रमशः २,२ विकेट लिए । जवाब में इंडीयन अकैडमी की पूरी टीम 116 रनो पर आउट हो गयी । गोकलपुर की और से मैन आफ द मैच रहे संकेत साहू ने ३ और विजय और पवन यादव ने २,२ विकेट लिए । प्रतियोगिता के आज के मुख्य अतिथि संजय यादव मध्य प्रदेशखो खो संघ के सचिव और विवेक मुले रहे ।मैन आफ द मैच का ईनाम रणजी खिलाड़ी असद खान और अयोध्या तिवारी जी द्वारा दिया गया । कल सुभह पहला मैच जेपी अकैडमी और कटनी के बीच दूसरा मैच घनसोर और सिहोर अमन अकैडमी के बीच खेला जाएगा। मैच के दोरन मयंक जैन उपस्थित रहे।

Related posts

आरजीपीवी राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप

Pradesh Samwad Team

दरबार ट्रॉफी- 2022
शारिक-बी फाइनल में } अन्य मुकाबले में तारिक इलेवन और साईं इलेवन की जीत
} फाइनल मुकाबला आज

Pradesh Samwad Team

37 वी अखिल भारतीय लक्ष्मण दास छाबड़ा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

Pradesh Samwad Team