जबलपुर | रानीताल क्रिकेट स्टेडीयम में खेली जा रही प्रथम टी-20 प्रतियोगिता में आज तीसरे दिन खेले गये मैच जेपी अकैडमी की टीम ने कटनी बादवरा को हारकर अगले दौर में प्रवेश किया । टॉस जीतकर पहले बेटिंग करते हुए जेपी की टीम ने 20 ओवेरो में 149 रनो का लक्ष्य दिया । जेपी की ओर से सर्वाधिक रन राहुल कोस्टा ने 54 रन 6 चोंके राहुल जैन ने 25 रनो की पारी खेली कटनी की और से राजा खान ने 3 देवांश ननकानी ने 2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए कटनी की टीम ने 20 ओवर में 95 ओवर में आउट हो गयी। जेपी की और से अमित ने 2, अभियोदया ने 2 अवाम राहुल और यश जौलकर ने भी 2,2 विकेट लिए ।आज का मैन ओफ़ दा मैच राहुल कोस्टा को अतुल ताम्रकर द्वारा दिया गया ।एक अन्य मैच में घंसोरे ने अमन क्लब को हरया ।पहले बैटिंग करते। हुए अमन क्लब ने 88 रन बनाए । जिसमें पुलकित ने 35 रन 4 चोंकों की मदद से बनाए घन्सोरे अकैडमी की और से सौरव ने 5 वेद ने२ विकेट लिए । जवाब में घनसोरे ने ज़रूरी रन 7 ओवर में बना लिए वेद ने नाबाद 55 रन 9 चोंकों और 2 सिक्स के साथ बनाए। वेद को मैन ओफ द मार्च का अवार्ड दिया गया। आज का मैच एमएच अकैडमी वर्सेस सिहोर यूँगवोंडेर 9ः00
दूसरा मैच राँझी बोयस वर्सेस सिहोरms अकैडमी से होगा ।
previous post