फाइनल मैच लिटिल वर्ल्ड स्कूल विरुद्ध स्टेमफील्ड स्कूल के मध्य खेला गया टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लिटिल वर्ल्ड स्कूल ने 176 रन बनाए 36.3 ओवरों में,वरूण विंग ने 43 रनों में 05 चौके और एक छक्का,सरल मरवाहा ने 30 रनों में 03 च्छं लगाया, आदित्य दुबे 24 रन। स्टेमफील्ड स्कूल से महेंद्र राजपूत तथा अभिराज तिवारी ने 3-3 विकेट तथा अनुभव ठाकुर ने 02 विकेट लिए। जवाब में स्टेमफील्ड स्कूल ने सभी विकेट गंवा कर 131 रन बनाए, अनुभव ठाकुर ने 34, में 04 तथा 01 छक्का लगाया,आयुष सिंग 22 ।रन । लिटिल वर्ल्ड स्कूल से युगल कुकरेजा ने 20 रन देकर 05 विकेट एल्विन जौनसन तथा आयन पटेल ने 2-2 विकेट लिए। लिटिल वर्ल्ड स्कूल ने 45 रनों से मैच जीतकर कर ट्राफी पर कब्जा कर चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सुश्री अर्जुन अवॉर्डी मधु यादव द्वारा विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की जिसमे युगल कुकरेजा को मैन ऑफ था मैच , शिवम वर्मा को बेस्ट बैट्समेन, अनुभव ठाकुर को बेस्ट बॉलर व अनुभव ठाकुर को मैन ऑफ था सीरीज की ट्रॉफी प्रदान की गई।इस दरमियान जे.डी.सी.ए. के सचिव धर्मेंद्र पटेल उपस्थित रहे और मनोज ठाकुर अजय चौबे हजरत शर्मा राहुल राजभर उपस्थित रहे।