Pradesh Samwad
देश विदेश

जंग खत्‍म करने के लिए फिर बातचीत करेंगे रूस और यूक्रेन, तुर्की में होगी अहम बैठक

एक महीने से चल रही जंग को खत्म करने को लेकर रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को तुर्की में व्यक्तिगत रूप से बैठक करने का फैसला किया है। यूक्रेनी संसद में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) की सर्वेंट ऑफ द पीपुल पार्टी के नेता डेविड अराखमिया ने फेसबुक पर लिखा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए एक विचार-विमर्श में व्यक्तिगत रूप से वार्ता करने पर सहमति बनी है। उन्होंने और जानकारियां नहीं दीं। बहरहाल, रूस के मुख्य वार्ताकार ने कहा कि व्यक्तिगत वार्ता सोमवार के बजाय मंगलवार को शुरू होगी।
मीडिया के सैन्य सूचना सार्वजनिक करने पर रोक : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत सेना और सैन्य उपकरणों की आवाजाही को लेकर रिपोर्टिंग करने पर तब तक रोक लगा दी गई है, जब तक सेना के जनरल स्टाफ ऐसी सूचना की घोषणा नहीं करते या फिर इसे प्रसारित करने की मंजूरी नहीं देते।
तुर्की के राष्‍ट्रपति ने संघर्ष विराम का किया आह्वान : इस्तांबुल: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बात की और यूक्रेन में संघर्षविराम की आवश्यकता पर जोर दिया। एर्दोआन कार्यालय के एक बयान के अनुसार, एर्दोआन ने क्षेत्र में मानवीय स्थिति में सुधार का भी आह्वान किया। बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने इस पर सहमति व्यक्त की कि रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच अगली बैठक इस्तांबुल में होनी चाहिए। हालांकि इसके लिए किसी समयसीमा का उल्लेख नहीं किया गया। इस बीच, रूस के साथ बातचीत कर रहे यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने रविवार को कहा कि दोनों पक्षों ने सोमवार से आमने-सामने मुलाकात करने का फैसला किया है।

Related posts

रूस ने यूरोपीय संघ के 18 राजनयिकों को किया निष्कासित

Pradesh Samwad Team

श्रीलंका में मिला कोरोना वायरस के डेल्टा वैरियंट का नया स्ट्रेन

Pradesh Samwad Team

27 जिलों में बढ़े कोरोना केस, केंद्र ने कहा- नाइट कर्फ्यू लगे

Pradesh Samwad Team