माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स अकादमी ने राजस्थान को 40 रन से हराकर टी-20 मुकाबले में हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया । आज राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स अकादमी के ओपनर बल्लेबाजो ने आक्रामक शुरुआत की । शानदार बल्लेबाजी करते हुए गर्वितराज शर्मा ने 53 बॉल में 15 चौके के मदद से 84 रन बनाए साथ ही कार्तिक बोहरे ने 3 चौके की मदद से 20 रन बनाए और पीयूष ने तेज़ बल्लेबाजी करते हुए 40 रन बनाए उसके बाद आखिर में वरुण शिंदे ने नाबाद 9 गेंद में 19 रन को अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया राजस्थान की ओर से विनायक ने 2 विकेट ओर संजीव ओर राजवीर ने 1-1 विकेट लिए उसके बाद जवाब में बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की पूरी टीम स्कोर का पीछा करते हुए 133 रन पर आल आउट हो गयी उनकी ओर से विशाल ने 25 ओर अमन ने 26 रन बनाए अकादमी की ओर से वरुण ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.3ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए सिकंदर खान ने 3 ओवर मे 25 रन देकर 3 विकेट ओर पोयुष ने 19 रन देकर 2 विकेट ओर वैष्णवी व ज्योतिषणा ने भी 1-1 विकेट लिए। आज के पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि उन्मुख दत्ता डीन अकादमिक एमपिसिटी कॉलेज थे ।पुरुष्कार वितरण समारोह में विजेता टीम व उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तथा इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज माधवराव सिंधिया के गर्वितराज शर्मा को दिया गया और बेस्ट आल राउंडर राजस्थान के राजबीर को दिया इस अवसर पर श्रेयांशी सिंह विशेष अतिथि के रूप उपस्तिथ थी। कार्यक्रम का संचालन ग्राउंड प्रभारी आशुतोष बोहरे ने किया । इस अवसर पर सेंकी पाठक, नवीन जैन, सतीश शिंदे, रीता बोहरे,डॉ अलका शर्मा , अकादमी मैनेजर साधना गोसिवाल ,ट्विंकल शर्मा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत मे श्री मधुराज शर्मा ने आभार प्रदर्शन करते हुए धाकरे परिवार एवं खेल प्रभारी डॉ आरएनएस तोमर एमपिसिटी कॉलेज परिवार का धन्यवाद किया , जिन्होंने इन् खिलाड़ियों के लिए मैदान उपलब्ध कराया जिससे ये प्रतियोगिता सम्पन्न की जा सकी।