29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

ग्वालियर संभाग : रोमांचक मुकाबके मैं तानसेन क्लब 6 रन से विजयी

कैलाशवासी माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित स्वर्गीय रामसिंह धाकरे अंडर -18 टूर्नामेंट का शुभ -आरम्भ किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक पाण्डेय जी और विशेष अतिथि डॉ. सतीश सिकरवार जी (बिधायक)| MPCT कॉलेज के सचिव श्री नरेंद्र सिंह धाकरे जी | कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री संजय कटठल जी ने की कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट श्री राकेश अग्रवाल जी ने किया व आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के आयोजन सचिव श्री आशुतोष बोहरे जी ने किया | श्री मधुराज शर्मा (सचिव), श्री देवेंद्र पाल सिंह जादौन (पूर्व क्रिकेटर), श्री देवेंद्र वर्मा जी , श्री लखन सिंह भदौरिया जी, श्री सेंकी पाठक जी, श्री नवीन जैन जी,अपर्णा श्रीवास्तव, तस्मीया रेहमान, अनुष्का शर्मा, ज्योत्सना , सौम्या,वैष्णवी शर्मा, ऐ सभी कार्यक्रम मैं उपस्थित रहें | मैच से पूर्व अकेडमी सचिव द्वारा कॉलेज परिसर मैं शिवरात्रि के पवन पर्व पर रूद्र अभिषेक एवं प्रशादी वितरण किया गया जिस मैं सभी खिलाड़ियों द्वारा बढ़-चढ़ के भाग लिया गया। पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर सतीश शिंदे द्वारा मैन ऑफ द मैच शालीन शिखर को प्रदान किया गया।

Related posts

सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप-2022 : म.प्र. राज्य फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते तीन कांस्य पदक, अकादमी के तीन खिलाड़ी एशियन गेम्स कैम्प के लिए भारतीय टीम में हुए चयनित

Pradesh Samwad Team

शिबहारा, कूलहोफ ने ऐतिहासिक फ्रेंच ओपन फाइनल में मिश्रित युगल खिताब जीता

Pradesh Samwad Team

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा राज्य स्तरीय खो-खो (महिला वर्ग) प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team