24.2 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

ग्रैमी अवॉर्ड के बीच चला जेलेंस्की का इमोशनल वीडियो


यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ग्रैमी पुरस्कार समारोह में कलाकारों से उनके देश पर रूसी हमले की कहानी दुनियाभर में पहुंचाने की अपील की। रविवार को समारोह के दौरान जेलेंस्की का एक वीडियो संदेश जारी किया गया जिसमें उन्होंने आक्रमण की तुलना भयावह सन्नाटे से की जो यूक्रेन के लोगों के ख्वाब और उनकी जिंदगियों को समाप्त करने का खतरा पैदा कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे संगीतकार सूट बूट पहनने के बजाए गोला बारूद से बचाने वाले कपड़े पहन रहे हैं। वे अस्पताल में घायलों के लिए गीत गा रहे हैं, उनके लिए भी गीत गा रहे हैं, जो उन्हें सुन नहीं सकते।”
समारोह शुरू होने से पहले ‘द रिकॉर्डिंग एकेडमी’ ने अपने सहयोगी ‘‘ग्लोबल सिटिजन” के साथ मिल कर सोशल मीडिया में चलाए गए अभियान ‘‘स्टैंड अप फॉर यूक्रेन” का जिक्र किया। इस अभियान का मकसद यूक्रेन के लिए चंदा इकट्ठा करना और उसकी मदद करना है। जेलेंस्की ने अपने संबोधन में कहा कि इस सन्नाटे को अपने संगीत से भरिए। हमारी कहानी बताने के लिए इसे आज ही करिए।
सोशल मीडिया नेटवर्क,टेलीविजन पर युद्ध के बारे में सच्चाई बताइए। जिस भी प्रकार से हमारी मदद कर सकते हैं,करिए और तब हमारे शहरों में शांति आएगी।” जेलेंस्की के इस संदेश के बाद जॉन लेजेंड ने यूक्रेनी संगीतकार सिउज़ाना इग्लिडन और मिका न्यूटन के साथ अपना गीत “फ्री” गाया,इस दौरान उनके पीछे की स्क्रीन में युद्ध से जुड़ी तस्वीरें दिखाई जा रही थीं।

Related posts

दुनिया के सामने चीन और अमेरिका ने श्रीलंका में क्यों की मुलाकात?

Pradesh Samwad Team

हमास ने इस्माइल हनिया को दोबारा बनाया अपना सर्वोच्च नेता, इजरायल के लिए कितना खतरनाक?

Pradesh Samwad Team

ब्रिटेन में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, विदेश मंत्री कुरैशी को बताया अत्याचारी

Pradesh Samwad Team