17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

गत दिवस मिलेनियम ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, भोपाल परिसर में आरजीपीवी नोडल पुरुष एवं महिला चैस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।

मिलेनियम -आरजीपीवी नोडल चैस  टूर्नामेंट


इसमें प्रदेश के सभी  प्रतिष्ठित  कॉलेजेस के चैस खिलाडियों ने हिस्सा लिया । कॉलेज प्रबंधन के अनुसार मौजूदा कोविड हालातों के तहत यह टूर्नामेंट सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया और नियमानुसार खेला गया । खेल का विधिवत शुभारम्भ आयोजक समिति द्वारा  दीपप्रज्वलित कर  किया गया।
महिला वर्ग में युआईटी आरजीपीवी  की प्रक्षाली जैन और रिम्शा खान क्रमशः नोडल टूर्नामेंट की विजेता  और उपविजेता  रहीं।
पुरुष वर्ग में युआईटी आरजीपीवी के अभिषेक दीक्षित विजेता और एलएनसीटी के अमित राय उपविजेता रहे।
सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को ट्रॉफीज, मेडल्स और सर्टिफिकेट दिए गए।  ग्रुप के चेयरमेन इंजीनियर विनोद  यादव ने समस्त कॉलेज के स्टूडेंट्स को उनके पार्टिसिपेशन के लिए सराहना की और विजेताओं को स्टेट लेवल पर और बेहतर प्रदर्शन करने की कामना की।
आयोजन टीम के प्रमुख श्री शिव सिंह ने बताया की सभी कॉलेजेस से करीब ८० स्टूडेंट्स ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया और साथ ही सभी को बधाई दी।

Related posts

13 th पेलिकन अंडर 17 स्व. श्रीमती कादम्बरी वेंकटरमन क्रिकेट टूर्नामेंट के जी कोल्ट्स ने रोहतक रोड जिमखाना को 7 विकेट से हरा फाइनल में किया प्रवेश

Pradesh Samwad Team

स्वर्गीय श्री हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति T-20 डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता। रेलवे हबीबगंज फाइनल में स्पोर्ट्स एज और डीजीपी इलेवन ने पाने अपने मैच जीते

Pradesh Samwad Team

जडेजा का डबल धमाल, कपिल देव और इमरान खान के क्लब में मिली एंट्री

Pradesh Samwad Team