29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

क्रीड़ा भारती भोपाल ग्रामीण द्वारा ग्रामीण अंचल के साइकिल प्रेमियों के लिए 6 किमी की साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन

आज 5 दिसंबर 2021 को क्रीड़ा भारती भोपाल ग्रामीण द्वारा ग्रामीण अंचल के साइकिल प्रेमियों के लिए 6 किमी की साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन नीलबड़ से प्रताप रेस्टोरेंट्स ( साक्षी ढाबे) तक किया गया जिसमें 15 साल से अधिक उम्र के 85 प्रतियोगियों ने हिस्सेदारी की, प्रतियोगिता के प्रथम तीन विजेताओं को ट्रॉफी, टी-शर्ट एवं सर्टिफिकेट तथा अगले 10 प्रतियोगियों के लिए टी-शर्ट, मेडल और सर्टिफिकेट इसके बाद के 10 प्रतियोगियों के लिए मेडल एवं सर्टिफिकेट तथा अन्य सभी प्रतियोगियों के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राघवेंद्र शर्मा, कार्यालय मंत्री मध्य प्रदेश भाजपा (पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग), श्री लीलेंद्र सिंह मारण, पूर्व पार्षद श्रीमती वंदना परिहार, श्री मुरारी शर्मा कोलार भाजपा मंडल उपाध्यक्ष, एडवोकेट नरेश सिंह ठाकुर, रूप सिंह जी, डॉ पुनीत चंद्रा आदि अतिथि गण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री मनीष बाजपई प्रांत मंत्री मध्य भारत क्रीड़ा भारती, श्री जितेंद्र जयसवाल, श्री शिवपूजन पांडे, डॉ वी एस पवार, श्री राजू खनाडे आयोजन सचिव, जय सिंह आयोजन सह सचिव, डॉ बी एस भदौरिया अध्यक्ष क्रीड़ा भारती भोपाल ग्रामीण, श्री राजेश पांडे, दृष्टि गुप्ता, यश जांगिड़, हर्षित ठाकुर, श्रीमती मालती जी इत्यादि ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया।।

Related posts

चेन्नई को हराते हुए टॉप-4 में बनाई जगह, आरसीबी ने लगाया जीत का छक्का

Pradesh Samwad Team

IPL की टीमें सिर्फ इतने खिलाड़ियों को ही कर पाएंगी रिटेन, BCCI ने किया खुलासा

Pradesh Samwad Team

भोपाल संभाग क्रिकेट संघ व इंदौर संभाग क्रिकेट संघ की महिला टीमों के बीच प्रैक्टिस मैच की सीरीज़ का पहला मैच इंदौर ने जीता, दूसरा मैच कल बाबेअली मैदान पर

Pradesh Samwad Team