13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

क्रिस केर्न्स ने कभी 3.2 कैरेट डायमंड रिंग से गर्लफ्रेंड को किया था प्रपोज, जानिए फिर कैसे बदहाली को हुए मजबूर

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स को अचानक बेहोश होने के बाद कैनबरा में जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। उनकी हालत नाजुक है। रिपोर्ट्स के अनुसार, अस्पताल में उनके कई आपरेशन हुए लेकिन उनका शरीर उपचार पर उम्मीद के मुताबिक प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। अपने समय में सर्वश्रेष्ठ आलराउंडरों में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 1989 से 2006 के बीच 62 टेस्ट, 215 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। उनके पिता लांस केर्न्स ने भी न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया।
एक वक्त था जब वह लग्जरी लाइफ जीते थे। परिवार हर्ने बे (ऑकलैंड) में रहता था, जो बेहद महंगा इलाका है। यही नहीं, उन्होंने अपनी तीसरी वाइफ मेल क्रोजर को 3.2 कैरेट के डायमंड रिंग के साथ प्रपोज किया था। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो इतना पैसे वाला खिलाड़ी दर-दर भटकने को मजबूर हुआ और फैमिली का खर्च कमाने के लिए बस स्टॉप की सफाई की नौकरी तक करनी पड़ी।
दरअसल, इस सबकी शुरुआत होती है वर्ष 2008 से। अब भंग हो चुकी इंडियन क्रिकेट लीग में खेलने के दौरान क्रिस को मैच फिक्सिंग के आरोपों का सामना करना पड़ा। इसके बाद 51 साल के केर्न्स ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए कई कानूनी लड़ाइयां लड़ी। उन्होंने इस दौरान 2012 में इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक ललित मोदी के खिलाफ मानहानि का मामला भी जीता।
उन्हें साथी क्रिकेटरों लू विन्सेंट और ब्रैंडन मैकुलम से दोबारा फिक्सिंग के आरोपों का सामना करना पड़ा लेकिन 2015 में लंदन में लंबी सुनवाई के बाद उन्हें झूठी गवाही देने और न्याय प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने के आरोपों से बरी कर दिया गया। लेकिन इन सब के बीच उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती गई। भ्रष्टाचार के आरोपों से लड़ने का उनके जीवन पर भी असर पड़ा और एक समय उन्हें कानूनी फीस चुकाने के लिए ऑकलैंड परिषद में ट्रक चलाने और बस अड्डे में सफाई करने का काम भी करना पड़ा था।

Related posts

39वीं सीनियर एवं 23वीं ओपन स्प्रींट नेशनल रोइंग चैम्पियनशिप-2022

Pradesh Samwad Team

Women’s World Cup 2022: साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 224 रन का टारगेट

Pradesh Samwad Team

डीडीसीए अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में राइट आर्म लेग स्पिनर ध्रुव चौहान की शानदार पहली हैट्रिक

Pradesh Samwad Team