इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन और द डेफ इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल के संयुक्त तत्वाधान में के एफ सी वीमेंस 3rd टी 20 नेशनल डेफ क्रिकेट चेम्पियनशिप 2022के आज स्थानीय जिमखाना मैदान मेरिन लाइन्स में किया जा रहा है। आज प्रतियोगिता का पहला मैच हरियाणा और कर्नाटक के मध्य खेला गया । कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 73 रन बनाए जिसमे नेहा ने 25 और ऋतु ने 20 रन बनाए। कर्नाटक की तरफ से लक्ष्मी और अंतमीया ने 1 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी कर्नाटक 9.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 74 रन बनाकर यह मैच 8 विकेट से जीत लिया। कर्नाटक की तरफ से अपर्णा ने 35 और अंतमीया ने 24 रन बनाए। ज्योति ने 1 विकेट लिया। आज का दूसरा मैच दिल्ली और महाराष्ट्र के मध्य खेला गया । दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 78 रन बनाए। निदा ने 30 प्रियंका ने 25 रन बनाए। दिल्ली की तरफ से संजिला ने 2 स्वीटी और कोमल ने 1 1 विकेट लिया । जवाबी पारी खेलने उतरी दिल्ली की टीम 5 विकेट खोकर 72 रन ही बना सकी। स्वीटी ने 28 और आकांक्षा ने 18 रन बनाए। इस तरह महाराष्ट्र ने यह रोमांचक मैच 6 रन से जीत लिया। आज का तीसरा मैच चंडीगढ़ और तमिलनाडु के मध्य खेला गया। चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 69 रन बनाए जिसमे उमा ने 28 और शीला ने 25 रन बनाए। चंडीगढ़ की तरफ से कोमल ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी चंडीगढ़ की टीम ने 7.5 ओवर में 1 विकेट खोकर 71 रन बनाकर यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। कोमल ने 35 और शगुन ने 22 रन बनाए। पवित्रा ने 1 विकेट लिया। आज का चौथा मैच उत्तरप्रदेश और तेलंगाना के मध्य खेला गया। तेलंगाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।उत्तरप्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 107 रन बनाए। प्रतिमा ने 46 और शावी ने 43 रन बनाए।मृणालिनी ने 1 विकेट लिया।जवाबी पारी खेलने उतरी तेलंगाना की टीम 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी। इस रोमांचक मुकाबले के उत्तरप्रदेश ने 7 रन से जीत हासिल की। ज्योषणा ने 44 और सिंधु ने 38 रन बनाए। उत्तरप्रदेश की तरफ से पायल ने 2 विकेट लिए।