13.9 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

कभी पोर्न वीडियो मामले में फंसे थे वकार यूनिस, आज नमाज पर दे रहे ज्ञान


कुछ दिन पहले तक वकार यूनिस की पहचान दुनिया के सर्वकालिक महान पेसर्स में की जाती थी। लंबे समय तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले 49 वर्षीय वकार ने हाल ही में हेड कोच पद से इस्तीफा दिया। क्रिकेट बिरादरी में उनका बड़ा नाम था, लेकिन अब लगता है कि यह प्रतिष्ठा उन्हें पच नहीं रही। शायद यही वजह है कि वह अपने उल-जुलूल बयानों से खुद की इज्जत पर पलीता लगाने में लगे हुए हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत क्या हुई, नफरत फैलाने वालों को मानो लाइसेंस मिल गया। खेल का आकलन करते-करते कई पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर भारत के खिलाफ अपनी घटिया सोच भी बताने लगे। दरअसल, मैच के दौरान ड्रिंक्‍स ब्रेक के वक्‍त रिजवान मैदान पर ही नमाज पढ़ी। वकार इस बात से खुश थे कि रिजवान ने ‘हिंदुओं के बीच नमाज पढ़ी। उन्होंने इसे बेहद स्‍पेशल लम्हा तक बता डाला।
कभी पोर्न वीडियो मामले में फंसे थे : ईश्वर या अल्लाह सब एक ही रूप है। बचपन में शायद यह पाठ पाकिस्तान में नहीं पढ़ाया गया होगा। तभी तो वकार यूनिस नमाज पढ़ने को हिंदुओं की हार से देख रहे हैं। वैसे भी इस्लाम के चश्मे से दुनिया देखने वाले वकार कितने पाक-साफ है, यह दुनिया पहले ही देख चुकी है। वकार यूनिस ने बीते साल एक पोर्न वीडियो को लाइक किया था। बाद में जब विवाद बढ़ा तो बहाना बनाया कि किसी ने उनका अकाउंट हैक कर लिया। ऐसा साफ झूठ बोलने वाले को आज नमाज पर बात करते हुए शर्म भी नहीं आई।
तब बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह ने तंज मारते हुए लिखा था- भाई मत मानना, बिल्कुल मत मानना (सिंह के अनुसार वीडियो वकार ने खुद लाइक किया है)। जैसे 1971 की हार आज तक नहीं मानी। बता दें कि 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, जिसमें पाकिस्तान को शर्मनाक पराजय झेलनी पड़ी थी और वह समझौता करने को मजबूर हुआ था।
दुनिया भर में वकार के बयान से बवाल : मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले भी वकार यूनिस के इस बयान से बहुत निराश नजर आए। उन्होंने लिखा, ‘वकार युनिस के कद के इनसान का यह कहना कि रिजवान को हिंदुओं के सामने नमाज पढ़ते देखना उसके लिए बहुत खास था, मेरे लिए जिंदगी की सबसे निराशाजनक बातों में से एक है। हममें से काफी लोग इन बातों पर तवज्जो नहीं देते और खेल की बातें करते हैं और इस की बातें सुनना बहुत परेशान करने वाला है।’
WC में भारत से पहली बार जीता पाकिस्तान : पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत से 12 मैच जीतने के बाद रविवार को पहली बार जीत हासिल की। उसने भारत को 10 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने भारत को बल्ला थमाया। मगर टीम इंडिया की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। 31 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाज पाकिस्तान के सामने सात विकेट खोकर 151 रन बनाए। जवाब में पाक ने 10 विकेट के बड़े अंतर से दो ओवर पहले ही मैच अपने नाम किया था।

Related posts

9th इण्टर कॉलेज प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

‘वीरुओं’ की बात ही अलग है…सभी उनके फैन हैं, सचिन ने धर्मेंद्र के साथ तस्वीर शेयर की

Pradesh Samwad Team

लखनऊ ने 12 रन से जीता मैच

Pradesh Samwad Team