ओवल टेस्ट के आखिरी दिन भारत को 10 विकेट, इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रन की दरकार
शार्दुल ठाकुर और ऋषभ पंत के बीच 7वें विकेट पर 100 रन की साझेदारी के बूते भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सामने 368 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा है। पहली पारी में 191 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए। मेजबान इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 290 रन बनाकर मेहमान टीम इंडिया पर 99 रन की बढ़त हासिल की थी।
यहां देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड : पहली पारी में 57 रन बनाने वाले शार्दुल ने दूसरी पारी में 72 गेंदों पर 60 रन बनाए जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल था। पंत ने 106 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। भारत की ओर से दूसरी पारी में ओपनर रोहित शर्मा 127 और चेतेश्वर पुजारा 61 रन बनाकर आउट हुए थे।
निचले क्रम में उमेश यादव ने 25 और जसप्रीत बुमराह ने 24 रन का उपयोगी योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने 3 जबकि ओली रॉबिनसन और मोईन अली ने दो-दो विकेट चटकाए। मैच के 5वें और अंतिम दिन सोमवार को भारत को 10 विकेट वहीं इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रन चाहिए।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए थे। ओपनर हसीब हमीद 85 गेंदों पर 43 रन बनाकर नाबाद लौटे वहीं रोरी बर्न्स 109 गेंदों पर 31 रन पर नाबाद हैं।
भारत ने टी ब्रेक तक 8 विकेट पर 445 रन बना लिए थे : भारतीय टीम ने शार्दुल (Shardul Thakur Half Century) और पंत (Rishabh Pant Fifty) की धमाकेदार पारी के दम पर टी ब्रेक तक दूसरी पारी में आठ विकेट पर 445 रन बनाए। भारत ने सुबह तीन विकेट पर 270 रन से आगे खेलना शुरू किया। पहले सेशन में टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवाकर 59 रन जोड़े।
दूसरे सेशन में शार्दुल और पंत ने अंग्रेज गेंदबाजों को खूब परेशान किया : शार्दुल ठाकुर और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने दूसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों को खूब छकाया। इस भारतीय जोड़ी के प्रयास से भारत ने दूसरे सेशन में 26 ओवर में 116 रन जोड़े और दो विकेट गंवाए। इससे पहले सेशन में वापसी करने वाला इंग्लैंड बैकफुट पर पहुंच गया।
शार्दुल ने आक्रामक तेवर दिखाए : वैसे विकेटकीपर पंत को अपने तीखे तेवरों के लिए जाना जाता है लेकिन वह ठाकुर थे जिन्होंने अपने इस साथी की तुलना में अधिक आक्रामक और आकर्षक बल्लेबाजी की। उनके ड्राइव, फ्लिक, बैकफुट पंच सभी दर्शनीय थे। ओली रॉबिसन ने जब धीमी गेंद करके शार्दुल को चकमा देने की कोशिश की तो उन्होंने उसे लांग ऑन पर छक्के के लिए भेजा और इसी ओवर में अपने करियर का तीसरा और मैच का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। ठाकुर ने पहली पारी में भारतीय पारी में सर्वाधिक रन बनाए थे।
पंत ने शुरू में स्ट्राइक रोटेट पर दिया ध्यान : ऋषभ पंत ने रणनीतिक बल्लेबाजी की। उन्होंने शुरू में स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया लेकिन बाद में कुछ अच्छे शॉट लगाए। आखिर में कप्तान जो रूट को खुद गेंद थामनी पड़ी और वह अपनी ऑफ स्पिन से साझेदारी तोड़ने में भी सफल रहे।। शार्दुल पूरे नियंत्रण के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन रूट की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई। पंत ने मोईन के अगले ओवर में 105 गेंदों पर अपना 7वां अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में गेंदबाज को वापस कैच थमाया।
कोहली के 10, 000 फर्स्ट क्लास रन पूरे : कोहली ने अपना 30वां रन पूरा करते ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए। कोहली ने यह उपलब्धि ओली रॉबिनसन की गेंद पर हासिल की। उन्होंने भारतीय पारी के 99वें ओवर की 5वीं गेंद पर दो रन लेकर ये रेकॉर्ड कायम किया। कोहली को मोईन अली (Virat Kohli-Moeen Ali) ने स्लिप में क्रेग ओवर्टन के हाथों कैच कराया। मोईन ने छठी बार कोहली को टेस्ट में अपना शिकार बनाया।
अर्धशतक से चूके कप्तान कोहली : भारत ने पहले सेशन में कल (शनिवार) के अविजित बल्लेबाजों रविंद्र जडेजा (59 गेंदों पर 17) और कप्तान विराट कोहली (96 गेंदों पर 44) के अलावा अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का भी विकेट गंवाया जो खाता भी नहीं खोल पाए। वोक्स ने गेंद थामते ही जडेजा को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। वोक्स के इस ओवर में रहाणे को भी एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया था लेकिन डीआरएस में फैसला भारत के पक्ष में गया।
रहाणे इसका फायदा नहीं उठा पाए और वोक्स के अगले ओवर में LBW की अपील पर जब अंपायर की उंगली उठी तो डीआरएस की भी गुंजाइश नहीं थी। इससे आखिरी टेस्ट मैच के लिए अंतिम एकादश में उनकी जगह खतरे में दिख रही है। 8 गेंद खेलने के बावजूद रहाणे खाता भी नहीं खोल सके। कोहली भी अर्धशतक भी पूरा नहीं कर पाए। जो रूट ने जल्द ही गेंद स्पिनर मोईन अली को थमा दी और उन्होंने पहले ओवर में कोहली का कीमती विकेट लिया। भारतीय कप्तान ने टर्न लेती गेंद पर स्लिप में आसान कैच दिया।
फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे चोटिल रोहित-पुजारा : रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रमश: घुटने और टखने की चोट के कारण इंग्लैंड की दूसरी पारी में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। दूसरी पारी में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले पुजारा का टखना मुड़ गया था और अपनी पारी के दौरान उन्हें पट्टी बांधकर खेलना पड़ा था। शतकीय पारी के दौरान रोहित के घुटने में भी चोट लग गई थी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि वे पांचवें दिन मैदान पर उतरेंगे या नहीं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा, ‘रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्षेत्ररक्षण के लिए नहीं उतरेंगे। रोहित के बाएं घुटने और पुजारा के बाएं टखने में दर्द है। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है।’