28.1 C
Madhya Pradesh
October 18, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी की वाईस चैयरपर्सन श्रीमती पूनम चौकसे के जन्म दिन पर वृक्षारोपण

भोपाल- गांधी नगर, भोपाल स्थित ऋषिराज डेन्टल कालेज में 15 मार्च 2022 को एल.एन.सी.टी. ग्रुप की वाईस चैयरपरसन श्रीमती पूनम चौकसे के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस दौरान जिंदगी द होप ऑफ चेन्ज एवं कलाकुन्ज फाउन्डेसन के संयुक्त तत्वाधान में ऋषिराज डेंटल कॉलेज, जेएनसीटी, एल एन वर्ल्ड स्कूल के सभी कर्मचारियों एवं शिक्षकों को जामुन, आवंला, चिरोंजी एवं अमरूद के करीब 800 पौधों का वितरण किया गया। साथ कलाकुंज फाउंडेशन द्वारा छोला खेड़ापति हनुमान मंदिर पर पॉलीथिन मुक्त अभियान चलाकर पेपर बैग का वितरण किया गया। जन्मदिन पर श्रीमती चौकसे ने अपना घर वृद्धाश्रम मे फल एवं गुलाल का वितरण भी किया। इस कार्यक्रम में एग्जीक्युटिव डारेक्टर डॉ श्वेता चौकसे, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर,पूजाश्री चौकसे, प्राचार्य डॉ. जी.एस. चन्दु ग्रुप के ओ. एस.डी. सुनील कुमार सिंह, संस्था के ओ.एस.डी. प्रशांत प्रकाश जाजू, डॉ. अशोक राय, एन के थापक, कुलपति, डॉ संदीप शिवहरे, राजेश राय जन सम्पर्क अधिकारी, बीएल राय, डॉ. अनुराग एस डी राय डॉ. आशीष कुमार शर्मा न्यूरोसर्जरी स्टूडेंट एप्रेसिडेंट एंड फाउंडर जिन्दगी द होप ऑफ चेंजए दीपक उपाध्याय वरिष्ठ सहलाकर ज़िन्दगी द होप ऑफ चेंज, रिटायर्ड वाईस प्रिंसिपल महात्मा गांधी स्कूल पर्यावरणविद, एमके पांडेय, आर डी दिलारे, रोहित उपाध्याय, पीयूष द्विवेदी, कार्तिक सिंह, आयुष डांगे, अक्षत गुप्ता, सचिन राजपाली, बबलू विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Related posts

वर्ल्ड डीफ बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत ने जीता स्वर्ण पदक

Pradesh Samwad Team

मप्र में महंगे डीजल के सस्ते विकल्प के तौर पर बेचा जा रहा 1,800 लीटर रंगहीन तेल जब्त

Pradesh Samwad Team

मंदसौर गोली कांड ने 2018 के विधानसभा चुनाव में छीन ली थी शिवराज की कुर्सी, लखीमपुर खीरी की आंच में झुलसेंगे योगी आदित्यनाथ?

Pradesh Samwad Team