जबलपुर संभाग की क्रिकेट संघ के तत्वधान में सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन किया जा रहा है J.D.C.A. senior’s cricketer’s Three day’s league matches by J.D.C.A 2022-23.Match- रेस्ट आफ JBP v/s Rast of 23.रेस्ट आफ जबलपुर . टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रेस्ट आफ जबलपुर ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट गंवा कर 64 ओवरों में 326 रन बनाए , कप्तान अराध्य यादव ने पुनः कप्तानी पारी खेलते हुए 97 गेंदों का सामना कर 85 रनों में 13 चौके लगाए, अजिंक्य मुले ने 47 रन। 09 चौंक, अनुराग राजपूत ने 47 रनों में 08 चौके व 01 छक्का लगाया। साहिल खान 32(7×4)रन ,सचिन गोस्वामी 33(7×4) रन, पारूल मंडल 25(1×04)(2×6) रन, रेस्ट आफ जबलपुर से देवांश पटेल, आदित्य मिश्रा, अभिषेक चतुर्वेदी ने 02–02 विकेट तथा अरबाज खान, अम्बर शर्मा ,जलज त्रिपाठी, मनू ने 1-1 विकेट लिया। पहले दिन का खेल खत्म होने पर रेस्ट आफ जबलपुर ने अपनी पहली पारी में 24 ओवरों में 07 विकेटों पर 73 रन बना लिए हैं तथा 153 रन पीछे है। नाबाद बल्लेबाज अभिषेक रजक 11* व अभिषेक चतुर्वेदी 07* रन, गजेन्द्र सिंह 26 तथा जलज त्रिपाठी 15 रन, रेस्ट आफ 23 से शुभांक पांडे ने 03, देवल तिवारी 02 व पारूल मंडल ने 01 विकेट लिया। मैच के अम्पायर विष्णु पटेल, राहुल राजभर व स्कोरर प्रखर जैन है, दूसरे दिन का खेल कल प्रातः 9:30 बजे से प्रारंभ होगा