जबलपुर संभाग की क्रिकेट संघ के तत्वधान में सीनियर खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच नीमखेड़ा के मैदान एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन किया जा रहा है J.D.C.A. senior’sक्ष cricketer’s Three day’s league matches by J.D.C.A 2022-23.Match- रेस्ट आफ 23 v/s Rast of senior. रेस्ट आफ 23 ने दूसरे दिन बिना विकेट खोए 07 ओवरों में 40 रनों से आगे खेलते हुए 49.03 ओवरो के खेल में सभी विकेट गंवा कर 205 रन बनाए, तथा 235 (29 रनों की बढ़त शामिल हैं) रनों का लक्ष्य रखा रेस्ट आफ 23 से सचिन गोस्वामी ने आक्रमक पारी में 43 गेंदों में 68 रनों में 12 चौके व 01 छक्का लगाया, कप्तान अराध्य यादव ने 46(5×4) साहिल खान 33(6×4) अनुराग राजपूत 18 रन । रेस्ट आफ सीनियर से विजय यादव ने पुनः घातक है करते हुए 17.03–08- 55 रन 07 विकेट,(पहली पारी में 05 विकेट) कमल बर्मन व शुभांक पांडे ने1-1 विकेट लिया है। रेस्ट आफ सीनियर अपनी दूसरी पारी में 32 ओवरों में 139 रन ही बना सकी त़़था 195 रनों से हार का सामना करना पड़ा। रेस्ट आफ 23 से कप्तान ग़ौरव जनसारी ने 65 रनों की आक्रमक पारी में 63 गेंदों में 03 छक्के 09 चौके जड़े, संदेश बागडदेव 20* ने 03 चौके और 01 छक्का लगाया। रेस्ट आफ 23 से अमित राजपूत ने 32 रनों पर 04 विकेट, सर्मथ पटेल 03,देवल तिवारी 02 विकेट लिया। दिनांक-02 से 04/02/2022 रेस्ट आफ सीनियर विरुद्ध रेस्ट आफ सीनियर के मध्य प्रातः 9:30 बजे से एम पी सी ए स्टेडियम नीमखेड़ा में खेला जाएगा।