17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

उडान क्रिकेट अकादमी और फ्यूचर्स क्रिकेट अकादमी तीन मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज: उड़ान ने जीता पहला एक दिवसीय मैच

उडान क्रिकेट अकादमी में आज से शुरू हुई 3 एक दिवसीय मैच की श्रंखला मैं टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर्स के मैच मैं 39 ओवर्स मैं 235 पर आल आउट हो गई। उड़ान की ओर से सरोश खलीदी ने 3 छक्के और 8चोको की मदद से सर्वाधिक 65 रन बनाए साथ ही समीर जाटव ने 30 , अर्णव चड्डा ने 28 रन बनाए । फ्यूचर क्रिकेट अकादमी जोधपुर की ओर से आर्यन ओझा ने 5 विकेट, पुषेपेंद्र सिंह ने 2 संजय बिश्नोई ने 2 विकेट लिए। 236 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए फ्यूचर क्रिकेट अकादमी 40 ओवर्स मैं 7 विकेट के नुकसान पे 206 रन ही बना पाई और मैच 29 रनो से हार गई। फ्यूचर की ओर से श्रीवर्धन ने 75, रोनित 39 रन टीम के लिए जोड़े। उड़ान की ओर से अवनीष, अफ्फान और जसमीत सिंह को 2–2 विकेट प्राप्त हुए। सरोश को उम्दा बल्लेबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उड़ान ने 1–0 से श्रंखला मैं बढ़त बना ली।

Related posts

मेंटॉर धोनी की टीम इंडिया में धांसू एंट्री, IPL के बाद अब वर्ल्ड टी-20 पर नजर

Pradesh Samwad Team

एलएन एवं जेके पैरामेडिकल कॉलेज के छात्रों ने किया एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

Pradesh Samwad Team

कप्तान सौम्या और श्रेया की जुझारू पारी से मध्य प्रदेश सेमीफाइनल में

Pradesh Samwad Team