इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जब किसी भी एक पार्टनर का मूड खराब हो, तो रिश्ते में तनाव आना शुरू हो जाता है। लंबे समय तक साथी का मूड न खराब रहे, इसके लिए आप कई जतन करते हैं, लेकिन उन्हें मनाना इतना आसान नहीं होता। खासतौर से जब मेल पार्टनर का मूड किसी कारण अच्छा न हो और उन्हें आपको मनाना हो, तो यह एक टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पुरुषों में अक्सर गुस्सा ज्यादा देखने को मिलता है और इसे शांत करना आसान नहीं होता।
मूड खराब होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे काम का प्रेशर, आपसे कोई लड़ाई-झगड़ा होना या फाइनेंशियल टेंशन का होना। ऐसे में आपको पार्टनर का खराब मूड कैसे ठीक करना है, इसके कुछ आसान से टिप्स हम आपको बताने जा रहे हैं, जिससे आप उन्हें चुटकियों में अच्छा फील करा सकती हैं। (फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स)
काम में करें उनकी मदद : पार्टनर जो भी काम कर रहा हो, उनसे पूछ लें कि उन्हें आपकी मदद तो नहीं चाहिए। अगर वह कोई जवाब न भी दें, फिर भी कोशिश करें कि आप उनके साथ बैठें और उनके काम में कुछ मदद कर पाएं। अगर उनका मूड इससे और खराब होता दिखे, तो ऐसा करने से बचें।
आप उनके साथ बैठकर उनसे पूछ सकते हैं कि उनके अपसेट होने का क्या कारण है। वहीं अगर पार्टनर का मूड खराब होने का कारण आपसे हुआ झगड़ा है और इसमें आपकी गलती है, तो झट से सॉरी बोलकर बात खत्म करने का प्रयास करें। आप उन्हें फोन पर सॉरी के प्यारे जीआईएफ मैसेज भी भेज सकते हैं।
बनाएं उनकी पसंद का खाना : ऐसा कहा जाता है कि लड़कों के दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है। ऐसे में जब पार्टनर का मूड खराब हो, तो इस वक्त इससे अच्छा रास्ता भला क्या हो सकता है। साथी को जो चीजें खाने में पसंद हों, उन्हें बनाकर टेबल पर लगाएं और अगर यह सब देखकर उनका मूड थोड़ा ठीक हो, तो आप इसे कैंडल लाइट डिनर में भी तब्दील कर सकती हैं। वैसे अगर आपको खाना बनाना न आता हो, तो आप बाहर से भी साथी की फेवरेट डिश ऑर्डर करके मंगा सकती हैं।
उनकी परेशानी जानने की करें कोशिश : जब पार्टनर का किसी वजह से मूड खराब होता है और वह आपसे बुरी तरह से बात कर बैठते हैं, तो आप भी उन्हें समझने के बजाय पलटकर जवाब दे देते हैं। ऐसे में उन्हें कई बार बेहद अकेला महसूस होता है। अगर आपके मेल पार्टनर का मूड सही नहीं है, तो सबसे पहले उनसे इसकी वजह जानने की कोशिश करें। जब आप एक-दो बार उनसे जानने का प्रयास करेंगी, तो बेशक वह अपने अंदर की भड़ास जरूर निकालेंगे और आपको बताएंगे कि किस कारण वह इतने ज्यादा अपसेट हैं।
न लड़ने की मन में ठान लें : कपल्स के बीच अक्सर लड़ाई इस वजह से ही होती है कि उनके बीच कम्पेटिबिलिटी नहीं होती। एक पार्टनर गुस्से में है, तो एक साथी को शांत होना पड़ता है। हालांकि आप ऐसा करने में ज्यादातर विफल हो जाते हैं। अगर आपका मेल पार्टनर पहले से ही खराब मूड में है, तो ठान ने कि आपको उनसे किसी भी बात पर बहस नहीं करनी है वरना बात बढ़ सकती है। आपको यह समझना होगा कि साथी का मूड ठीक करना है और ऐसा करने के लिए आपको उनसे शांति से बात करनी होती है।