13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

इक्वाडोर की जेल में मचा हुड़दंग, एक दूसरे का गला काट रहे कैदी, अबतक 100 की मौत


इक्वाडोर के तटीय शहर ग्वायाकिल में जेल में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब तक कम से कम 100 कैदियों की मौत और 52 अन्य घायल हो चुके हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस कमांडर फाबियान बस्तोस ने मीडिया को बताया कि करीब पांच घंटों के बाद पुलिस और सेना ने अभियान चलाकर जेल पर फिर से नियंत्रण किया।
बंदूकों और चाकू से हुआ हमला : उन्होंने कहा कि कई हथियार भी जब्त किए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि जेल के ‘लॉस लोबोस’ और ‘लॉस चोनेरोस’ गिरोह के बीच हुए विवाद के बाद शुरू हुई हिंसा के दौरान बंदूकों और चाकूओं का इस्तेमाल किया गया और धमाके भी किए गए। टेलीविजन पर प्रसारित तस्वीरों में कैदी जेल की खिड़कियों से गोलियां चलाते दिखाई दे रहे थे और इस दौरान धुआं उठ रहा था और गोलियां चलने व विस्फोटों की आवाज भी आ रही थी।
अक्सर होता रहता है गैंगवार : गुआस सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें जेल के एक हिस्से से छह रसोइयों को निकाले जाते देखा जा सकता है। इससे पहले जुलाई में जेल में हुई हिंसा के दौरान भी 100 से ज्यादा कैदियों की मौत हो गई थी। इसके बाद राष्ट्रपति गिलेर्मो लेस्सो ने इक्वाडोर की जेल प्रणाली में आपाताकाल की घोषणा की थी। बता दें कि इक्‍वाडोर में गैंगवार अक्‍सर होता रहता है।
लैटिन अमेरिका की जेलों में हिंसा : पिछले साल दिस‍ंबर महीने में जेलों के अंदर हुई हिंसा में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 7 अन्‍य लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। इक्‍वाडोर ही नहीं अन्‍य लैटिन अमेरिकी देशों में भी अक्‍सर जेलों के अंदर हिंसा होती रहती है। इस तरह की हिंसा के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जाते हैं।

Related posts

अगर जरूरत पड़ी तो तालिबान के साथ काम करेगा ब्रिटेन: प्रधानमंत्री जॉनसन

Pradesh Samwad Team

पंजशीर पर कब्जे के लिए बढ़े सैकड़ों तालिबान लड़ाके, ‘विद्रोही’ अहमद मसूद की सेना भी जंग को तैयार

Pradesh Samwad Team

महिलाओं को पुरुषों की तुलना में ‘अधिक ठंड महसूस होती है’?, क्या इसके पीछे का साइंस?

Pradesh Samwad Team