14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

आप YouTube पर क्या करते हैं सर्च, किसी को नहीं चलेगा पता, खुद को ट्रैक होने से बचाने के लिए जरूर करें ये काम

नई दिल्ली। यह तो हम सभी जानते हैं कि इंटरनेट पर बिना ट्रैक किए सर्फिंग कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में हमें कोई भी ट्रैक न कर पाए तो उससे बचने के लिए हम अपनी हिस्ट्री को डिलीट कर देते हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि YouTube दुनिया में सबसे लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग वेबसाइट है। साथ ही इंटरनेट पर सबसे ज्यादा ब्राउज किए जाने वाली वेबसाइट्स में से एक है। औसत तौर पर बात करें तो हर विजिटर करीब 20 मिनट तो यहां बिताता ही है। इसे Alphabet कंपनी द्वारा ऑपरेट किया जाता है जो दुनिया के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन Google को नियंत्रित करती है। साथ ही Gmail को भी यही ऑपरेट करती है।
ऐसे में देखा जाए तो आपकी YouTube एक्टिविटीज को आपकी बैंकिंग इंफॉर्मेशन, सर्च हिस्ट्री और वर्क ईमेल से अलग रखना कई बार मुश्किल हो जाता है ऐसे में हम इसके लिए कुछ समाधान लेकर आए हैं।
आपकी स्ट्रीमिंग एक्टिविटी का रिकॉर्ड रखता है YouTube: : इसका इस्तेमाल लोग स्वास्थ्य संबंधित जानकारी से लेकर राजनीतिक सर्चेज तक कई चीजों के लिए करते हैं। कई विभिन्न विषयों को देखने के लिए YouTube का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करने की जरूरत है।
अपने Google अकाउंट के डाटा और प्राइवेसी पेज पर जाएं।
अगर आप Google अकाउंट से लॉगइन हैं तो आप YouTube पर देखे गए सभी वीडियो यहां देख सकते हैं।
केवल YouTube एक्टिविटी देखने के लिए, टॉप पर जाएं और तारीख और प्रोडक्ट के अनुसार, फिल्टर का चुनाव करें।
फिर YouTube चुनें। यह आपके द्वारा पिछले महीने देखी गई क्लिप का पूरा ब्यौरा दिखा देगा।
आप इसे तब तक देख पाएंगे जब तक आप YouTube हिस्ट्री इतिहास ट्रैकिंग सेटिंग को बंद नहीं कर देते।
YouTube हिस्ट्री को करें रिमूव:
YouTube पर जाएं और यूजर लाइब्रेरी पर जाएं।
यहां से आप अपनी व्यूइंग हिस्ट्री को देख सकते हैं।
इस पेज पर कई जानकारी जिसमें कौन-सी वीडियोज आपने देखी हैं और लाइक हैं, शामिल होती हैं।
आप अपनी पूरी हिस्ट्री को हटा सकते हैं या उसे सस्पेंड कर सकते हैं।
अगर आप YouTube में लॉग इन हैं तो आप अपनी डिवाइस पर जो कुछ भी देखते हैं वह आपके टीवी ऐप पर भी सुझाव में दिखाई देता है। अगर आप यह नहीं देखना चाहते हैं तो आपको बस अपना अकाउंट YouTube से लॉगआउट करना होगा।
आपने YouTube पर क्या देखा है इसे हाटने के लिए आप वॉच हिस्ट्री को रिमूव कर सकते हैं।
Google का डेडिकेटेड YouTube हिस्ट्री पेज यह दिखाता है कि आपने YouTube पर क्या एक्टिविटीज की हैं। यह आपको सर्च या वॉच हिस्ट्री को ऑन या ऑफ करने की अनुमति देता है। इस पेज में हर 3, 18 या 36 महीनों में आपकी YouTube एक्टिविटीज के रिकॉर्ड को ऑटोमैटिक रूप से डिलीट करने की सेटिंग भी मौजूद है।
आप अपनी YouTube सर्च हिस्ट्री को उसी तरह पॉज कर सकते हैं जैसे आप वॉच हिस्ट्री को करते हैं।
YouTube को अपनी लोकेशन को ट्रैक करने से रोकें:
YouTube आपको वीडियोज दिखाने के लिए आपकी लोकेशन को ट्रैक करता है। अगर आपने लोकेशन को टर्न ऑन किया है तो यह आपका जीपीएस डाटा इस्तेमाल करता है। अगर आप घर पर हैं और लोकेशन हिस्ट्री को शेयर नहीं करना चाहते हैं तो आपको इसे ऑफ कर देना चाहिए तो YouTube पेज पर जाकर इसे ऑफ कर सकते हैं।
एडवरटाइजिंग प्रोफाइल को रेस्ट्रिक्ट करें: Google, YouTube समेत अपनी सभी सर्विसेज पर आपको ट्रैक करता है। आप सभी वेबसाइटों पर जो जानकारी प्रदान करते हैं, एक छवि बन जाती है कि आप कैसे हैं और उसी के आधार पर आपको वीडियो दिखाई जाती है।
Google के एड पर्सनालाइजेशन पेज पर जाकर आप इस बारे में जानकारी ले सकते हैं कि Google किस प्रकार के व्यक्ति के बारे में किस तरह से विचार करता है और किस तरह से आपको वीडियो दिखाता है। हालांकि, यह भी बता दें कि Google आपके बारे में सब नहीं जानता है जिस वजह से कई बार इससे भी गलतियां हो जाती हैं। अगर आप इसे बदलना चाहते हैं तो इसी पेज से आप इसे ऑफ कर सकते हैं।
स्ट्रीमिंग रिक्डमेनडेशन को करें मैनेज: अगर आप अपने वेब ब्राउज़र के जरिए या YouTube ऐप में इन्कॉगनिटो मोड ऑन करते हैं और आप ट्रैक नहीं होना चाहते हैं तो आपको अकाउंट में जाकर मेन्यू पर जाना होगा। फिर Turn on Incognito पर क्लिक कर देना होगा। हालांकि, ध्यान रखें कि क्रोम का Incognito मोड उतना प्राइवेट भी नहीं है जितना आपको लगता है। YouTube पर रहते हुए, आप अपने Google अकाउंट से लॉग आउट कर सकते हैं जो आपकी YouTube एक्टिविटी और अन्य Google एक्टिविटी किसी तरह की परेशानी उत्पन्न नहीं करता है।

Related posts

250 किलो की हो गई 3 साल की लीलिका, दुनियाभर में हो रही है वजन की चर्चा

Pradesh Samwad Team

कोरियाई विज्ञापन में महिलाओं को बनाया गाय, वीडियो देख दुनिया में मचा हल्ला

Pradesh Samwad Team

फौजी पिता ने ऐसे दिया बेटे को सरप्राइज, लोगों के दिल को टच कर गया

Pradesh Samwad Team