13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

आज भोपाल जि़ले कि एक दिवसीय सब जूनियर/ जूनियर ,बालक – बालिका कुश्ती चयन स्पर्धा अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल भाईपुरा भोपाल में संपन्न हुई

चयन स्पर्धा में सर्वप्रथम द्रोणाचार्य अवॉर्डी मध्य प्रदेश राज्य कुश्ती एकेडमी के मुख्य सलाहकार श्री महा सिंह राव जी का स्वागत भोपाल जि़ला कुश्ती संघ के अध्यक्ष स्पोर्ट्स एवं अतिक्रमण अधिकारी नगर निगम भोपाल श्री क़मर साकि़ब साहब, सांथ ही अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इलियास पहलवान, भोपाल जि़ला कुश्ती संघ के सचिव विश्वामित्र अवॉर्डी शाकिर नूर, विक्रम अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फा़तमा बानो, लालु उस्ताद ,अब्दुल उमेर ,शिवानंद बाथम, रवि कुमार, कलीम पहलवान, जीवन सिंह दिनेश पहलवान आदि द्वारा किया गया। चयन स्पर्धा से संबंधित जानकारीअनुसार आगामी, होने वाली राष्ट्रीय कुश्ती बालक बालिका= जूनियर 29 से 31 मार्च पटना (बिहार) एवं सब जूनियर 15 से 17 अप्रैल रांची (झारखंड) मैं आयोजित की जा रही हैं जिसमें मध्य प्रदेश के बालक बालिका कुश्ती दलों को सम्मिलित कराने हेतु
ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी पप्पू यादव पहलवान के मार्गदर्शन एवं मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के तत्वाधान में इंदौर जि़ला कुश्ती संघ द्वारा श्री विजय बहादुर अखाड़ा परिसर इंदौर में राज्य स्तरीय जूनियर बालक/ बालिका 19से20 मार्च एवं सब जूनियर बालक/ बालिका 21से22 मार्च 2022 लगातार चार दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न की जा रही है = जिसमें भोपाल जि़ले से भाग लेने के लिए बालक जूनियर वर्ग में 1-अनुज यादव, 2- राजू बोरासी, 3-हरि ओम पुरी, 4- शैलेंद्र यादव, एवं बालिका वर्ग 1- प्रियांशी प्रजापत, 2- वर्षा पांडे, 3- माधुरी पटेल, 4- छाया पटेल, 5- रेखा जाट, 6- प्रियंका यादव, 7- हिमांशी पंजाबी, आदि का चयन हुआ है! ऐसे ही सब जूनियर बालक वर्ग 1- केशवानंदत गोहर, 2- यश यादव, 3- हिमांशु यादव, 4- कुणाल बाथम, 5- पुलसते गोस्वामी, 6- रामानुज सिंह, एवं बालिका वर्ग 1- दीया शाक्य , 2-कनक कुशवाहा, 3- अनुष्का शिवहरे, 4- अनुष्का यादव’ आदि का चयन किया गया

Related posts

छोटे छोटे बालक बालिकाओं ने गौरी सरोवर में लिया प्रशिक्षण

Pradesh Samwad Team

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 की सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित

Pradesh Samwad Team

9th इंटर कॉलेज कॉरपोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता : रोमांचक मुकाबले में बीएसएसएस ने एलएनसीटी को 2 रन से हराकर ख़िताब अपने नाम किया

Pradesh Samwad Team