Pradesh Samwad
ज़रा हटके

अपने कपड़े किराए पर देने लगी ये लड़की, आज करोड़ों रुपये का खड़ा किया बिजनेस


ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की रहने वाली एक महिला ने कपड़ों को लेकर ही नया आइडिया निकाला। दरअसल, वो अपने पहने हुए कपड़े लोगों को रेंट पर देने लगी।
आजकल बिकता है आइडिया, जी हां…आपके पास नया आइडिया क्या है आज की डेट में सबसे ज्यादा जरूरी यही है। हम लोगों के पास कितने कपड़े अलमारी में पड़े होते हैं। फिर भी जब भी बाजार जाओ, नया खरीदने की फितरत कम नहीं होती। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न की रहने वाली एक महिला ने कपड़ों को लेकर ही नया आइडिया निकाला। दरअसल, वो अपने पहने हुए कपड़े लोगों को रेंट पर देने लगी। इसी से आज उन्होंने करोड़ों रुपये कमा लिए हैं।
छोटी उम्र में ही शुरू कर दिया था ये बिजनेस : इस महिला का नाम है ब्रिटनी मैकक्वॉड (brittany Mcquade), उन्होंने 20 साल की उम्र में यह काम करना शुरू किया था। धीरे-धीरे उनका काम लोगों को पसंद आता गया। उनके कपड़ों के डिजाइन भी बड़े यूनिक होते हैं।
इसी पैसों से खरीदा शानदार घर : उन्होंने अपने कपड़े किराए पर देकर ही आज एक शानदार घर खरीद लिया है। कमाल की बात ये है कि उन्होंने इस अनोखे बिजनेस से कमाए हुए पैसों से खुद के लिए एक शानदार घर भी खरीद लिया है। उनके इस घर की कीमत साढ़े तीन करोड़ रुपये है। उन्होंने इस काम से 70 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
महिलाओं को लेकर किया एक्सपेरिमेंट : वो बताती हैं, ‘जब मैंने यह बात नोटिस की कि अक्सर महिलाएं एक पार्टी में ड्रेस पहनने के बाद फिर कभी उसे दोबारा नहीं पहनना चाहती। वहीं दूसरी ओर हर दफा नए कपड़े खरीदना काफी महंगा होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सेकेंड हैंड सेलिंग साइट पर उन्होंने अपने कपड़ों को किराए पर देना शुरू किया।’
पहनती नहीं थी महंगी-महंगी ड्रेस : ब्रिटनी बताती हैं कि उनके पास बहुत सारी महंगी और सुंदर ड्रेसेस पहले थी। वो उन्हें पहनती ही नहीं थी। फिर वो इन कपड़ों से पैसे कमाने के बारे में सोचने लगी। सेलिंग साइट पर उन्हें कपड़ों के रेट भी अच्छे मिलने लगे।
300 से ज्यादा कपड़े हैं उनके पास : पहले पहल उन्होंने बिजनेस 25 कपड़ों से शुरू किया। ये वो कपड़े थे जिन्हें एक-दो बार पहनने के बाद वह रख देती थीं। धीरे-धीरे बिजनेस चला, तो उन्होंने और भी कपड़े खरीदकर रेंट पर देने शुरू कर दिए। अब उनके पास 300 से ज्यादा ऐसी ड्रेसेज हैं, जिन्हें वह किराये पर देती हैं। इससे वो लाखों रुपये कमा लेती हैं।
दोस्तों के साथ शेयर करती हैं तस्वीरें : ब्रिटनी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। साथ के साथ, वो लोगों से फैशन को लेकर सजेशन भी लेती हैं। इंस्टा पर उनके 19 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Related posts

वैज्ञानिकों को मिली डायनासोर की नई प्रजाति, 21 करोड़ साल पहले करता था धरती पर राज

Pradesh Samwad Team

जंगली सूअर ने तोड़ दिया लोहे का दरवाजा

Pradesh Samwad Team

गलत मिसाल देकर इमरान खान ने कराई जगहंसाई

Pradesh Samwad Team