17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा लड़े, पर खतरा नहीं टाल सके, क्या पंत कर पाएंगे कमाल?

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 82 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं। शुरुआती विकेट खोने वाली टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा (45) और अजिंक्य रहाणे (61) ने चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी करते हुए कुछ साहस जरूर दिया, लेकिन रविवार का खेल खत्म होने से ठीक पहले इंग्लैंड ने इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा रविंद्र जडेजा को भी आउट करते हुए मेहमान टीम को मुश्किल में डाल दिया है।
खराब रोशनी के कारण मैच जल्दी रोके जाने तक भारत के पास फिलहाल 154 रनों की बढ़त है, जबकि ऋषभ पंत 14 और ईशांत शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद हैं। देखना होगा कि 5वें और आखिरी दिन पंत टीम को कहां तक ले जा पाते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज में मैच विनिंग पारियां खेलने वाले पंत पर एक बार फिर उम्मीदों का बोझ आ पड़ा है।
मार्क वुड की घातक बोलिंग : इससे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने फॉर्म में चल रहे भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया था जबकि विराट कोहली भी अपना विकेट गंवा बैठे थे। भारत ने तीन विकेट 56 रन पर गंवा दिए। दूसरे सत्र में 28 ओवर में रहाणे और पुजारा 49 रन ही बने लेकिन भारत ने कोई विकेट नहीं गंवाया। रहाणे ने 146 गेंद में 61 और पुजारा ने 206 गेंद में 45 रन बनाकर 100 रन की साझेदारी की।
पुजारा और रहाणे लड़े, पर मुश्किल नहीं टाल सके : खराब फॉर्म से जूझ रहे रहाणे और पुजारा ने कठिन पिच पर जबर्दस्त संयम का प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी की। रहाणे को 31 के स्कोर पर मोईन अली की गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ ने जीवनदान भी दिया। दोनों के आखिरी सत्र में एक के बाद एक आउट होने से मैच फिर इंग्लैंड की गिरफ्त में आ गया। पुजारा को वुड ने बेहद खतरनाक गेंद पर आउट किया जबकि रहाणे ने अली की गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमाया। तीन ओवर बाद अली ने रविंद्र जडेजा को भी पवेलियन भेजकर भारत की मुश्किलें बढ़ा दी।
यूं गिरे विकेट : इससे पहले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा जो अब तक इस सीरीज में मध्यक्रम की नाकामी की भरपाई करते आए हैं, लेकिन इस पारी में दोनों नहीं चल सके। ऐसे में कप्तान विराट कोहली से जो रूट की तरह कप्तानी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। कोहली 31 गेंद में 20 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। रूट ने वुड को गेंद जल्दी सौंप दी और अतिरिक्त रफ्तार का फायदा उठाते हुए वुड ने भारत को शुरुआती झटके दिए।
पहली पारी में शतक जमाने वाले राहुल 30 गेंद में पांच रन बनाकर आउट हुए। वहीं रोहित 36 गेंद में 21 रन बनाकर सीरीज में दूसरी बार पूल शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। वुड को छक्का लगाने के बाद रोहित उसी ओवर में समान शॉट खेलने के प्रयास में नियंत्रण नहीं बना सके और डीप बैकवर्ड स्क्वेयर पर कैच दे बैठे।

Related posts

तीन दिवसीय राष्ट्रीय (अंडर-15) बालक/ बालिका कुश्ती प्रतियोगिता 27 से 29 मई 2022 तक रांची (झारखंड) में आयोजित हुई, जिसमें मध्य प्रदेश के बालक/ बालिका पहलवानों ने प्रदेश के लिए एक गोल्ड, दो रजत ,एवं पॉच ब्राउज़र मेडल जीते!

Pradesh Samwad Team

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर संभागीय अंडर 16 गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

शुरू होने से पहले ही अटका अर्जुन तेंडुलकर का IPL करियर, जानें मुंबई इंडियंस ने क्यों हटाया

Pradesh Samwad Team