13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

अगर पति से बढ़ रहा मनमुटाव, तो 4 तरीकों से करें हैंडल

इस बात में कोई दोराय नहीं है इन दिनों हस्बैंड-वाइफ के बीच सबकुछ ठीक होने के बावजूद पैसों को लेकर अनबन शुरू हो जाती है। कपल्स के वर्किंग होने के कारण दोनों को अपने खर्चों और सेविंग को मैनेज करना होता है। हालांकि कई बार ससुरालवालें यह उम्मीद करते हैं कि बहू अपनी सारी सैलरी उनकी हाथ में दे। ऐसा न भी हो, तो वह कहां कितनी सैलरी कैसे वह मैनेज कर रही है, इसमें दिलचस्पी दिखाना शुरू कर देते हैं। जो अक्सर एक इंडिपेंडेंट विमन को खटक सकता है।
ऐसा इसलिए भी क्योंकि जब आप जिम्मेदार और समझदार हो जाते हैं, तो अपनी इनकम को मैनेज करना सीखने लगते हैं। पैरेंट्स हों या सास-ससुर दोनों को फाइनेंशियली सपोर्ट करना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन अगर वह सक्षम होते हुए भी आपकी बहू की सैलरी पर हक जमाते हैं, तो इस पर ध्यान देने की जरूरत है। ऐसा होने पर पत्नियों की अक्सर अपने पतियों से लड़ाई होने लगती है और उनके रिश्ते में मनमुटाव पैदा होने लगता है। (फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स)
सास-ससुर के सैलरी मांगने पर करें सवाल : शादी के बाद वर्किंग महिलाओं को कई बार इस तरह की परिस्थिति से गुजरना पड़ता है, जहां उनके ससुरालवाले सैलरी पर अपना हक जमाने की कोशिश करते हैं। वे चाहते हैं कि आप अपनी पूरी सैलरी आते ही उन्हें दे दें। ऐसे में कई बार महिलाएं चाहकर भी मना नहीं कर पाती, लेकिन मन ही मन परेशान होती हैं। जिसका सीधा असर पति-पत्नी के रिश्ते पर पड़ने लगता है।
हालांकि आप अपने रिलेशनशिप को इससे प्रभावित करने के बजाय अपने सास-ससुर से ही बात करने की कोशिश करें। आपको यह समझना होगा कि भले ही आपके सास-ससुर आपसे बड़े हैं, लेकिन आपकी कमाई पर सबसे पहले आपका हक है। आप यह निश्चित करें कि आपके ससुरालवालों को आपकी सैलरी किसी जरूरत के तौर पर चाहिए या फिर वे सिर्फ हक जमाने के तौर पर ऐसा कर रहे हैं। आप उनके हाथ में पूरा वेतन न दें और उन्हें किस काम से रुपये चाहिए इस पर सवाल जरूर करें।
​पति से खुलकर करें बातचीत : आप भले ही अपने पति से यह सोचकर इस बात को न बता पा रही हों कि वह आपको ही गलत समझेंगे, लेकिन एक पॉजिटिव तरह से आपको उनके सामने अपनी बात रखनी होगी। अगर आप पार्टनर से इस इश्यू पर बात नहीं भी करती हैं, बावजूद इसके आपकी टेंशन और घुटन आपके रिश्ते को बेहतर नहीं बनने देती है।
बेहतर यही है कि आप उनसे खुलकर अपने दिल की बात रखें कि आपको सास-ससुर को पैसे देने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन हर महीने वह इसे कहां खर्च कर रहे हैं। आप उन्हें यह समझाने का प्रयास करें कि उनकी तरह आप भी अपनी मेहनत से सैलरी पाती हैं और उसे यूं ही खर्च नहीं होने दे सकतीं।
​बजट बनाने में होती है दिक्कत : इस बात में कोई शक नहीं है कि ससुरालवालों के आपकी सैलरी लेने या उस पर हक जमाने से आपके बजट में समस्या आ सकती है। आप अपने पति से लड़ने या उनके माता-पिता की बुराई करने के बजाय इस प्वॉइंट को हाईलाइट कर सकती हैं। आप उन्हें समझा सकती हैं कि एक पार्टनर की सैलरी शेयर होने से बजट मैनेज करने में आप परेशानियों का सामना करती हैं। पति-पत्नी को अपने मंथली खर्चों का एक बजट बनाकर चलना चाहिए, जिसे मैनेज करने के लिए आप दोनों की सैलरी का होना जरूरी है।
सेविंग्स की तरफ बढ़ाएं ध्यान : आज के दौर में फैमिली चलाने के लिए सेविंग्स का होना कितना जरूरी है, इस बात से हर कोई इत्तेफाक रखता है। ऐसे में जब भी आपका पार्टनर अपने माता-पिता को सैलरी देने के लिए फोर्स करे, तो आप उसका ध्यान सेविंग्स की तरफ बढ़ाएं। आप उन्हें यह समझाने का प्रयास करें कि फ्यूचर और फैमिली प्लानिंग के लिए सेविंग्स का होना कितना जरूरी है। यकीन मानिए बार-बार उनसे जब आप इस पर बात करेंगी, तो वह आपकी बात को समझने का प्रयास जरूर करेंगे।

Related posts

बढ़ती उम्र के साथ भी दिखेंगी जवां गायब होगी झूर्रियां

Pradesh Samwad Team

गर्मियों में लंबे समय तक टिकी रहेगी आपकी लिपस्टिक, बस आजमाएं ये आसान सी टिप्स

Pradesh Samwad Team

आदते जो हमेशा के लिए तोड़ सकती हैं पार्टनर से आपका रिश्ता

Pradesh Samwad Team