13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट

अखिल भारतीय लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दीपक खत्री के शानदार शतक की बदौलत प्लेयर्स इलेवन क्लब की 45th वे लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट कप में शानदार जीत अर्जित की। किमती मैन ऑफ द मैच दीपक खत्री द्वारा शानदार शतक [ सिर्फ 74 गेंद में 126 रन 12/4 7/6 ] अर्जुन राप्रिया 81 रन, सुमित माथुर 55 नाबाद और हर्षित राणा की घातक गेंदबाजी 2/42 आईपीएल खिलाड़ी ऋतिक शौकीन 2/67, यशजीत 2/127 की बदौलत मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड ग्राउंड में खेले जा रहे 45 वी लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेयर्स इलेवन क्लब ने हरियाणा क्रिकेट अकादमी को 68 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला 29 मई को ए ए सी एलेवेन से होगा। पराजित टीम की और से विवेक यादव 51 रन चैतन्य बिश्नोई 42 स्वास्तिक छिकारा 41 का शानदार खेल रहा पर अपनी टीम को हार से न बचा पाए। रूपेश जयपुरियार [ कोषाध्यक्ष, लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी ] ने दीपक खत्री को किमती मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर : प्लेयर्स इलेवन क्लब 40 ओवर में 6 विकेट पर 300, दीपक खत्री 126 अर्जुन राप्रिया 81 सुमित माथुर 55 नाबाद अवनीश सुधा 2/53 अंकित रेडू 2/40] हरियाणा क्रिकेट अकादमी 232 रन 37.2 ओवर में ऑल आउट [ विवेक यादव 51 रन चैतन्य बिश्नोई 42 स्वास्तिक छिकारा 41 अर्जुन राप्रिया 2/23 यशजीत 2/17 शौकीन 2/67 हर्षित राणा 2/42 रूपेश जयपुरियार [ कोषाध्यक्ष, लाला रघुबीर सिंह हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट कमेटी ] ने दीपक खत्री को किमती मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

Related posts

एमपीसीए द्वारा आयोजित भाई परमानंद पटेल अंडर 22 क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु भोपाल संभाग की टीम घोषित

Pradesh Samwad Team

स्वयं से बात करें, खुद को मोटिवेट करें और अन्तर्राट्रीय मेडल को लक्ष्य बनाएँ : खेल मंत्री श्रीमती सिंधिया

Pradesh Samwad Team

महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि जडेजा को पिछले सीजन से ही पता था कि वे इस साल कप्तानी करेंगे

Pradesh Samwad Team