दि. 21.06.2022 को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’’ के अवसर पर खेलकूद प्रभाग के अनुदेशक श्री मुकेश यादव के निर्देशन में सामूहिक योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों को योग के लाभों और उपयोगिता को बताते हुये, योग आसनों का अभ्यास कराया गया, जिसमें लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया। जवाहर बाल भवन के संचालक डॉ उमाषंकर नगायच ने बच्चों को बताया कि हमें योग नियमित रूप से करना चाहिये इससे हमारा शरीर स्वस्थ एवं निरोगी रहता है एवं जवाहर बाल भवन की सहायक संचालक श्रीमती अंजू श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को योग के फायदे और महत्व बताये गये।