उत्तरी अमेरिका के कई हिस्सों में इन दिनों नॉर्दर्न लाइट्स का अद्भुत नजारा देखा जा रहा है। कई लोगों ने इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की हैं जो लोगों का दिल जीत रही हैं। लोगों कह रहे हैं, ‘अद्भुत, नॉर्दर्न लाइट्स शो देखना उनकी सबसे खास इच्छाओं में शामिल है।’ उत्तरी ध्रुव पर दिखाई देने वाली नॉर्दर्न लाइट्स को ‘Aurora Borealis’ भी कहते हैं।
यह लाइट शो मंगलवार को दिखाई दिया और उत्तर पश्चिम अमेरिका और कनाडा के कई हिस्सों में देखा गया। मिनेसोटा, अलास्का, वॉशिंगटन, मैनिटोबा और ब्रिटिश कोलंबिया में लोगों ने हरें रंग की नॉर्दर्न लाइट्स को देखा और अपने कैमरे में कैद किया। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘नॉर्दर्न लाइट्स की कुछ बेहतर तस्वीरें खींचने के लिए मैं शहर से बाहर आया। OMG, मैं बहुत खुश हूं।’
जियोमैग्नेटिक तूफान से पैदा हुई रोशनी : स्पेस वेदर प्रेडिक्शन सेंटर के मुताबिक जियोमैग्नेटिक तूफान की वजह से नॉर्दर्न लाइट्स का यह नजारा देखने को मिला। सेंटर ने कहा था कि यह प्रकाश ऊंचे इलाकों जैसे कनाडा और अलास्का में देखने को मिल सकता है। नॉर्दन लाइट्स एक तरह के स्पार्कल्स हैं जो पृथ्वी और सूर्य के वातावरण के विभिन्न कणों की टक्कर से पैदा होते हैं। नॉर्दन लाइट्स की रोशनी बेहद दिलकश नजर आती है।
क्या होती है नॉर्दर्न लाइट्स? : उच्च अक्षांश वाले क्षेत्रों में कई बार वायुमंडल में मौजूद कणों के आवेशित होने के चलते आसमान में खूबसूरत रोशनी देखने को मिलती है। जब सूर्य के चुंबकीय क्षेत्र से भारी मात्रा में आवेशित कण तेज गति से बाहर निकल कर पृथ्वी की चुंबकीय कक्षा में आते हैं तो ऑक्सीजन और नाइट्रोजन से प्रतिक्रिया कर लाल, हरा और बैंगनी रंग का जादुई संसार बनाते हैं। वैज्ञानिक शब्दावली में नॉर्दन लाइट्स को ‘ऑरोरा बोरियोलिस’ और साउदर्न लाइट्स को ‘ऑरोरा आस्ट्रेलिस’ के नाम से जाना जाता है।