27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अंडर 22 एकदिवसीय इंटर डिवीजनल क्रिकेट प्रतियोगिता : आज नर्मदापुरम संभाग अंडर 22 बॉयज टीम घोषित की गई।

नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में एमपीसीए ग्राउंड नर्मदापुरम पर आयोजित की जा रही अंडर 22 एकदिवसीय इंटर डिविजनल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए नर्मदापुरम संभाग टीम घोषित की गई। टीम इस प्रकार है:-1. राहुल चंद्रोल(wk) (कप्तान) 2. तनय जैन 3. अखिल यादव 4. आर्यन देशमुख 5. माधव शर्मा 6. अथर्व महाजन 7. राज मेहता 8. अयान एस 9. चिरंजीव वालिया 10. आयुष मानकर 11. अनुराग मालवीय 12. हर्षित परसाई 13. गौरव दोसारे 14. आदर्श दुबे 15. पुलकित गिरी 16. चिराग टाक

  1. निखिल राजपूत 18. रीतांशु राजपूत 19. दुर्गेश अहिरवार 20. आलोक मिश्रा 21. मोहम्मद जैद सिद्दीकी कोच श्री सुमित पटैलए मैनेजर श्री सुनील कलोसिया। नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कपिल फौजदार मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जूनियर सिलेक्शन कमिटी के सदस्य श्री अनुराग मिश्रा श्री रोहित फौजदार श्री राजेश तिवारी श्री योगेश परसाई श्री अनंत तिवारी श्री दिलीप नामदेव श्री कुलभूषण मिश्रा श्री अनिल दीक्षित श्री निर्वेश फौजदार श्री राजीव दुबे श्री हेमंत गोस्वामी डॉक्टर सलीम सिद्दीकी सहित एनडीसीए के सभी पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता हेतु टीम को शुभकामनाएं दी

Related posts

वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी का कमाल, कोलकाता ने मुंबई को सात विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

13 th पेलिकन अंडर 17 स्व. श्रीमती कादम्बरी वेंकटरमन क्रिकेट टूर्नामेंट चंद खन्ना क्रिकेट क्लब ने पेलिकन क्रिकेट क्लब को 6 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

मॉडल सेक्ट क्लब के पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ियों ने जीता खिताब

Pradesh Samwad Team