18.6 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

हीरालाल गायकवाड ट्रॉफी अंडर 18 (बॉयज ) प्रतियोगिता
आयुष यादव के शानदार शतक से भोपाल संभाग ने पहली पारी में 322रन बनाए, वही फेथ ग्राउंड पर सागर संभाग की टीम 177 रन पर ऑलआउट

स्थानीय बाबे अली खेल मैदान पर आज से शुरू हुए हीरालाल गायकवाड़ अंडर 18 क्रिकेट प्रतियोगिता में आज भोपाल और रीवा के मध्य में चार दिवसीय मैच शुरू हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोपाल संभाग की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 322 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। भोपाल संभाग की तरफ से विकेटकीपर और उपकप्तान आयुष यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली। एक समय भोपाल ला स्कोर 5 विकेट खोकर 105 विकेट हो गया था लेकिन आयुष यादव ने पहले राजवीर सिंह के साथ 62 रन की साझेदारी फिर शिवांश चतुर्वेदी के साथ 90 रन की साझेदारी की और भोपाल को 322 रन के स्कोर तक पहुचाया। कप्तान प्रारब्ध मिश्रा ने 38 इन बनाए। रीवा संभाग की तरफ से सौम्य पाण्डे और नाशित कुरेशी ने 3 3 विकेट लिए जबकि ने 32 विकेट लिए। वही भोपाल में फेथ क्रिकेट ग्राउंड पर चम्बल और सागर के मध्य मैच खेला जा रहा है जिसमे सागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । सागर संभाग की टीम के बल्लेबाज़ चम्बल टीम की गेंदबाज़ी के सामने सिर्फ सहजदीप और राहुल को छोड़कर कुछ खास प्रदर्शन नही कर पाए और पूरी टीम 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। । सहजदीप सिंह ने 76 और राहुल ने 40 रन बनाए। चम्बल की तरफ से विष्णु भारद्वाज ने 5 विकेट लिए जबकि जय और सोमू सिंह ने 2 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी चम्बल की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए थे । चंबल की तरफ से गर्वित शर्मा 32 रन बनाकर खेल रहे है। वही नर्मदापुरम में खेले जा रहे नर्मदापुरम संभाग और ग्वालियर संभाग के मध्य मैच माधव शर्मा का शानदार शतक माधव शर्मा के शानदार शतक 111 रन और गौतम बोरासी के 61 रनों की बदौलत नर्मदा पुरम संभाग ने अपनी पहली पारी में पहले दिन के समाप्त होने तक 9 विकेट खोकर 290 रन बनाए।
ग्वालियर संभाग ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और नर्मदापुरम संभाग को बल्लेबाजी करने का निर्णय दिया नर्मदापुरम संभाग टीम ने बल्लेबाजी करते हुए कप्तान माधव शर्मा के शानदार शतक 111 रन एवं गौतम बोरासी की अर्धशतकीय पारी 61 रनों एवं देवांश यदुवंशी 30 रन की बदौलत आज के दिन के खेल के समाप्त होने तक 9 विकेट खोकर 289 रन बना लिए थे टीम के बल्लेबाज करण यादव एवं अनिमेष वर्मा आखिरी विकेट के लिए क्रीज पर मौजूद हैं ग्वालियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मयूर पाटील ने चार विकेट एवं ऋषि मिगलानी 2 विकेट का योगदान दिया। आज के मैच से पूर्व मैच के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कपिल फौजदार मैच ऑब्जर्वर श्री अमरजीत पठानिया मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जूनियर सिलेक्शन कमिटी सदस्य श्री अनुराग मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । इस अवसर पर श्री दिलीप नामदेव श्री योगेश परसाई श्री हर्ष पांडे एवं श्री सचिन पाराशर स्कोरर श्री विशाल शर्मा एवं समस्त एनडीसीए स्टाफ मौजूद थे। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में नर्मदापुरम स्थित एमपीसीए ग्राउंड पर आयोजित की जा रही हीरालाल गायकवाड ट्रॉफी अंडर 18 (बॉयज )के पहले लीग मैच नर्मदापुरम संभाग एवं ग्वालियर संभाग के मध्य खेला जा रहा है जिसमें ज्जैन संभाग की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट पर 144 रन बना लिए थे।

Related posts

एलएनसीटी ग्रुप में एस्पायर एक्सेलेरेटर डेमो डेज़ का आयोजन

Pradesh Samwad Team

बीसीबी ने 30 अप्रैल तक शाकिब को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से आराम दिया

Pradesh Samwad Team

अरेरा प्रीमियर लीग इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट

Pradesh Samwad Team