23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

‘हिटमैन’ का विदेश में पहला टेस्ट शतक, ड्राइविंग सीट पर टीम इंडिया

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (127 रन) के धमाकेदार शतक और चेतेश्वर पुजारा (61) के अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टैस्ट मैच के तीसरे दिन 171 रन की बढ़त बना ली। रोहित और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की।
मैदान पर खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन जल्द स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। तीसरे दिन अभी 14 ओवर का खेल बचा था। खराबर रोशनी के कारण जब खेल रोका गया तब भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 270 रन बना लिए थे।
इसके साथ ही कोहली एंड कंपनी ने इस टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इस समय भारत ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ है। मैच में अभी दो दिन का खेल बाकी है और टीम इंडिया के 7 विकेट सुरक्षित हैं। रॉबिनसन ने एक ही ओवर में रोहित और पुजारा को आउट कर भारत पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन उसके बाद मेहमान टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाए। इंग्लैंड की ओर से ओली रॉबिनसन ने 2 जबकि जेम्स एंडरसन ने एक विकेट झटका।
भारतीय टीम की लीड 171 रन की हो गई है। कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 37 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 33 गेंद पर 9 रन पर नाबाद लौटे। चौथे दिन भारत को अब इन दो बल्लेबाजों से उम्मीदें होंगी।
रोहित ने छक्के से पूरा किया शतक : रोहित (Rohit Sharma Century) ने पूरी सीरीज के दौरान मजबूत रक्षात्मक तकनीक दिखाई लेकिन अपनी आक्रामकता का नजारा भी पेश किया। हिटमैन ने मोईन अली (Moeen Ali) की गेंद पर 78 मीटर का लंबा छक्का लगाकर अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया। रोहित का विदेश में यह पहला टेस्ट शतक है। उन्होंने तीसरी बार छक्क से शतक पूरा किया।
पत्नी रितिका ने कुछ यूं बढ़ाया उत्साह : रोहित के शतक पूरा करते ही दर्शक दीर्घा में बैठी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) ने खड़े होकर उनका उत्साह बढ़ाती हुई नजर आईं। हिटमैन ने तीसरी बार छक्के से सैकड़ा पूरा किया। सबसे अधिक बार छक्के से शतक जड़ने के मामले में दिग्गज सचिन तेंडुलकर पहले नंबर पर हैं जिन्होंने यह कारनामा 6 बार किया है।
रोहित के शतक पर कोहली और शास्त्री ने कुछ यूं जताई खुशी : कप्तान विराट कोहली खुश होकर अपनी मुठ्ठियों को बंद कर पंच लगाते हुए दिखाई और उनके चेहरे पर मुस्कान थी जो कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के चेहरे पर भी दिख रही थी। रोहित को विदेश में शतक लगाने में आठ साल और 43 टेस्ट मैच लगे। उन्होंने विदेश में शतक लगाया भी तो इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में जिससे यह उनके आठ सैकड़ों में सबसे यादगार रहेगा जिसके लिए उन्होंने 204 गेंद खेली जिसमें 12 चौके और एक छक्का जड़ा था। पुजारा भी दूसरे छोर पर उनका अच्छा साथ निभा रहे थे जिससे रोहित को अपने शॉट खेलने में मदद मिली।

केएल राहुल ने दिखाई आक्रामकता : इससे पहले केएल राहुल सुबह के सत्र में गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता दिखा रहे थे। उन्होंने रोहित के साथ पहले विकेट की 83 रन की भागीदारी के लिए अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतक से चूक गए। राहुल (46) जेम्स एंडरसन की फुल लेंथ गेंद पर बल्ला छुआकर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर आउट हुए। राहुल फैसले से खुश नहीं थे, उन्होंने इशारा किया कि बॉल ट्रैकर में जो ‘स्पाइक’ है, वो उनके बल्ले के पैड से लगने से है। हालांकि रिप्ले के अनुसार यह सही फैसला था। फिर रोहित का साथ निभाने पुजारा क्रीज पर उतरे।
रोहित ने ऑफ स्टंप के बाहर जाती सभी गेंदों को छोड़ा : भारत ने सुबह के सत्र में इंग्लैंड की 99 रन की बढ़त को खत्म किया और नौ रन से आगे हो गया। आसमान पर बादल छाए थे लेकिन राहुल और रोहित ने एंडरसन, ओली रॉबिनसन और क्रिस वोक्स के खिलाफ अच्छी तकनीक अपनाई।
रोहित ने इस पूरी श्रृंखला में ऑफ स्टंप के बाहर जाती सभी गेंदों को छोड़ा है और आगे आकर खेले। साथ ही उन्होंने लूज गेंदों का फायदा उठाया। रोहित ने एंडरसन पर स्ट्रेट ड्राइव से चौका लगाया तो राहुल ने वोक्स पर इसी तरह से शॉट लगाया। राहुल ने फिर रॉबिनसन की गेंद को बाउंड्री के लिए भेजा और फिर एक छक्का जड़ा।
रॉबिनसन की गेंद पर फील्ड अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था लेकिन रिव्यू में भारतीय खिलाड़ी को सफलता मिली। राहुल के आउट होने के बाद एंडरसन ने रोहित को ओवर पिच गेंद डाली जिसे उन्होंने कवर क्षेत्र की भेजा और फिर क्रेग ओवरटन पर एक और चौका लगाया।
पुजारा ने भी रॉबिनसनन पर ऑफ ड्राइव से और ओवरटन पर स्क्वायर कट से चौका लगाया। लंच से पहले उन्होंने मोईन अली पर बाउंड्री लगाकर भारत को बढ़त दिलाई। भारतीय टीम ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत बिना कोई नुकसान के 43 रन से की थी। रोहित शर्मा दूसरे दिन 20 रन और केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।

Related posts

पीएम ने की हॉकी कैप्टन मनप्रीत से बातचीत

Pradesh Samwad Team

डॉक्टर शफ़क़त मोहम्मद खान एक दिवसीय प्रतियोगिता हेतु सम्भावित खिलाड़ी

Pradesh Samwad Team

9th इंटर कॉलेज कॉरपोरेट क्रिकेट प्रतियोगिता : रोमांचक मुकाबले में बीएसएसएस ने एलएनसीटी को 2 रन से हराकर ख़िताब अपने नाम किया

Pradesh Samwad Team