15.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

हार से निराश ऋषभ पंत ने बताया, क्यों रबाडा के रहते टॉम करन को दिया आखिरी ओवर

हार से निराश ऋषभ पंत ने बताया, क्यों रबाडा के रहते टॉम करन को दिया आखिरी ओवर

रविवार को दुबई में हुए आईपीएल 2021 के पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 9वीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई। आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन बनाने थे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पुराने रंग दिखाया और टॉम करन के ओवर में तीन चौके लगाकर मैच टीम के नाम किया। धोनी 6 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत जाहिर तौर पर काफी निराश नजर आए। टीम को लगातार दूसरी बार आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम को अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हार मिली थी। जब आखिरी गेंद पर श्रेकर भरत ने छक्का लगाकर मैच जीता था।
मैच के बाद पंत ने कहा, ‘बेशक, यह काफी निराशाजनक रहा और मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैं यह बता सकूं कि मुझे कैसा लग रहा है।’ दिल्ली के कप्तान के पास आखिरी ओवर के लिए कई विकल्प मौजूद थे लेकिन उन्होंने टॉम करन को चुना। इस पर पंत ने कहा, ‘मैंने सोचा कि करन ने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की है तो उन्हें आखिरी ओवर के लिए इस्तेमाल करना ठीक रहेगा।’
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर 5 विकेट पर 172 का स्कोर बनाया। पंत ने कहा कि यहा स्कोर ठीक था। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारा स्कोर ठीक था लेकिन चेन्नई की टीम ने शानदार शुरुआत की और यही असली अंतर रहा।’
दिल्ली को अब दूसरे क्वॉलिफायर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से खेलना होगा। इस पर पंत ने कहा कि हमारी कोशिश अपनी गलतियों को सुधारने की होगी। उन्होंने कहा, ‘हम अपनी गलतियों को ठीक करेंगे। उनसे सीखेंगे और उम्मीद करते हैं कि हम फाइनल में खेलेंगे।’

Related posts

वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल के धमाके के बाद, गिल-अय्यर छाए, केकेआर की बैंगलोर पर बड़ी जीत

Pradesh Samwad Team

युवा कप टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट
सरोजिनी नायडू की खिलाडियों ने महारानी लक्ष्मीबाई की खिलाड़ीयों को 6विकेट से दी शिकस्त } अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय महिला दिवस पर मीडिया विभाग युवा कांग्रेस ने महिला क्रिकेट मैच का आयोजन करवाया

Pradesh Samwad Team

न्यूजीलैंड का सफाया करने उतरेगा भारत, कोलकाता में रविवार को आखिरी T20

Pradesh Samwad Team