25.5 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

सैम ग्लोबल युनिवर्सिटी द्वारा सैम क्रिकेट लीग-2022 का भव्य शुभारंभ

सैम ग्लोबल युनिवर्सिटी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय इंटर-स्कूल टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट – सैम क्रिकेट लीग-2022 का भव्य शुभारंभ हुआ जिसमें 12 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया है। कार्यक्रम का आयोजन उडान क्रिकेट एकेण्डमी अयोजध्या बाईपास, भोपाल में हुआ। शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि पण्डित गिरिश्र शर्मा, उपाध्यक्ष भाजपा भोपाल एवं सत्येन्द्र सिंह, आईटीसेल हैड, भाजपा उपस्थित रहे। पहले दिन चार मैचों का आयोजन हुआ जिसमें- पहला मैच सेंट पाॅल और मोन्टफोर्ट स्कूल के बीच खेला गया। सेंट पाॅल स्कूल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवरों में 51 रन बनाये। मोन्टफोर्ट स्कूल की टीम ने 4 ओवरों में 52 रन बना कर कर विजय प्राप्त की । मैन आॅफ द मैच 20 रन ओर 2 विकिट के साथ मोन्टफोर्ट स्कूल के वृतंात सिंह को मिला।
दूसरा मैच सेंट राफेल स्कूल एवं रायन इंटरनेषनल स्कूल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राफेल स्कूल की टीम ने 8 ओवरों में 63 रन बनाये। रायन इंटरनेषनल स्कूल की टीम ने 5 ओवरों में 64 रन बना कर विजय प्राप्त की। मैन आॅफ द मैच 40 रन के साथ रायन स्कूल के विहान यादव को मिला।
तीसरा मैच विंध्याचल एकेण्डमी और राफेल स्कूल के बीच खेला गया। जिसमंे पहले बल्लेबाजी करते हुए विंध्याचल एकेण्डमी ने 8 ओवरों में 127 रन बनाये। राफेल स्कूल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवरों में 60 रन ही बना पाई। मैन आॅफ द मैच 37 रन और 2 विकेट के साथ विंध्याचल एकेण्डमी के प्रियांषु को मिला। चैथा मैच रायन इंटरनेशनल स्कूल और विंध्याचल एकेण्डमी के बीच खेला गया। जिसमंे पहले बल्लेबाजी करते हुए विंध्याचल एकेण्डमी की टीम ने 8 ओवरों में 157 रन बनाये। रायन इंटरनेषनल स्कूल की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 ओवरों में 69 रन ही बना पाई। मैन आॅफ द मैच 50 रन के साथ विंध्याचल एकेण्डमी के सार्थक को मिला। सैम क्रिकेट लीग-2022 का आयोजन दिनांक 12 जनवरी 2022 से 15 जनवरी, 2022 तक किया जा रहा है। सैम ग्रुप के वाईस चेयरमैन अभिराज चावला ने कहा सैम ग्लोबल युनिवर्सिटी मध्य भारत की सबसे तेजी से उभरती युनिवर्सिटी तथा एक विश्व स्तरीय स्पोटर्स युनिवर्सिटी के रूप में अग्रसर है जिसका उदाहरण है-सैम क्रिकेट लीग-2022। आयोजन मंे सैम ग्रुप के डीन-डाॅ. सतीश सिंह भी उपस्थित रहे।

Related posts

अंडर 18 गर्ल्स इंटर डिविजनल क्रिकेट प्रतियोगिता
भोपाल बना चेम्पियन फाइनल में ग्वालियर को 10 विकेट से हराया

Pradesh Samwad Team

ओलिंपियन श्री विवेक सागर बने क्रिस्प के स्पोर्टस प्रमोटिंग ब्रांड एम्बेसडर

Pradesh Samwad Team

भोपाल में चल रही इन्टर फीडर सेंटर हाँकी चैम्पियनशिप में रायसेन के लड़कों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफ़ाइनल मैच में बैतूल को 3-2 से पराजित कर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है ।

Pradesh Samwad Team