23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

सीनेट ने विधेयक को दी मंजूरी, रूस के साथ किसी भी तरह का व्यापार नहीं करेगा अमेरिका


अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर रूस के साथ सामान्य व्यापार संबंध निलंबित करने और रूसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित दो विधेयकों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया। सांसदों ने दोनों विधेयकों का भारी समर्थन किया। दोनों विधेयकों को बृहस्पतिवार को बाद में अमेरिकी कांग्रेस की मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसके बाद इन्हें हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के पास भेजा जाएगा। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद दोनों विधेयक कानून बन जाएंगे।
सीनेट ने दोनों विधेयकों को 100-0 से पारित कर दिया। रूस के साथ व्यापार निलंबित करने संबंधी विधेयक के जरिये अमेरिका के लिए रूस से आयात होने वाले विभिन्न सामानों पर ऊंचे शुल्क वसूलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
रूस ने पश्चिमी देशों से फिर मांगे हथियार : यूक्रेन ने देश के पूर्वी क्षेत्र में युद्ध के मंडराते बादलों के मद्देनजर इस क्षेत्र के निवासियों को वहां से निकल जाने की सलाह दी है। यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से एक बार फिर हथियारों की आपूर्ति की अपील की। रूसी सेना तबाह कीव के बाहरी हिस्से से निकल गई है और वह देश के पूर्वी इलाके में हमले के लिए फिर से तैयारी कर रही है।
यूक्रेन के पूर्वी इलाके में जंग अब भी तेज : रूस छह सप्ताह पहले किये गये आक्रमण की पृष्ठभूमि में यूक्रेन की राजधानी पर तुरंत कब्जा कर पाने और यूक्रेन की सरकार को उखाड़ फेंकने में विफल रही है। पश्चिमी देशों की मानें तो रूस का ध्यान अब पूर्वी यूक्रेन के डोनबास पर है, जहां ज्यादातर लोग रूसी भाषा बोलते हैं। इस इलाके में रूसी सेना विद्रोहियों के साथ मिलकर यूक्रेनी सुरक्षाबलों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई कर रही है।

Related posts

दुनिया से तालिबान के लिए पैसे मांग रहे इमरान खान, डराकर बोले- नहीं की मदद तो फैलेगा आतंकवाद

Pradesh Samwad Team

आलीशान बंगले, लग्‍जरी गाड़‍ियां, ऐक्‍ट्रेस गर्लफ्रेंड… जेल के भीतर से 200 करोड़ वसूलने वाले सुकेश चंद्रेशखर को जानिए

Pradesh Samwad Team

इजरायल ने दागा दुनिया का पहला आयरन बीम लेजर मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम

Pradesh Samwad Team