17 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले लोगों से की जांच कराने की अपील

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (MP Sadhvi Pragya Thakur) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Positive) आई है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं. 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट (Corona Test) भी करवा लें. हमें आपकी चिंता है. प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें.
वहीं कोरोना काल में निजी स्कूल प्रबंधन की अभिभावकों से मनमानी फीस वसूलन की शिकायत पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने जांच के आदेश दिए हैं. मामले में उन्होंने जिला शिक्षा अदिकारी को जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. सासंद को निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूलने और एनसीआरटी की जगह प्राइवेट राइर्ट्स की बुक से पढ़ाई कराने की शिकायत मिली थीं. इसके लेकर सासंद ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है.

Related posts

माफी मांगने और दया याचिका में फर्क है, ओवैसी के बयान पर संघ का पलटवार

Pradesh Samwad Team

मप्र : दो दिन में 40 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण

Pradesh Samwad Team

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सिंगापुर सिटी के बच्चों की पहल पर गार्डन एरिया में सफाई अभियान चलाया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

Pradesh Samwad Team