जबलपुर । श्रेया रजक ने मध्यप्रदेश की अंडर-17 जूनियर गर्ल्स फुटवॉल टीम में जगह बनाकर संस्कारधानी को गौरांवित किया है । असम में 18 जून 2022 से आयोजित होने वाली अंडर-17 जूनियर गर्ल्स राष्ट्रीय बालिका फुटबॉल टीम में शामिल है एवं प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु श्रेया ने इंदौर से असम के लिये अपनी टीम के साथ दिनांक 14 जून को प्रस्थान किया।
बड़वानी में 20 मई से 13 जून तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर में श्रेया रजक अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर म.प्र. की टीम में चयनित हुई हैं। श्रेया रजक शासकीय इंजी. कॉलेज जबलपुर में कार्यरत् श्री सहदेव रजक एवं श्रीमती अनीता रजक की सुपुत्री हैं तथा केन्द्रीय विद्यालय सी.ओ.डी. जबलपुर में अध्ययनरत् हैं। श्रेया रजक वर्तमान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग जबलपुर के कोच स्वर्ण सिंह के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यासरत् हैं। इनकी इस उपलब्धि पर म.प्र.फुटबॉल एसोसियेशन के सेक्रेटरी अमित रंजन देव, म.प्र. टीम के हेड कोच – आशीष पिल्ले, डी.एस.ओ. आशीष पांडे, ओलम्पिक संघ के सचिव दिग्विजय सिंह, कोच स्वर्ण सिंह, कोच जे.एल. श्रीवास, कोच पी.के. बोस, स्कूल स्पोर्टस टीचर श्रीमती किरण कनौजिया एवं सभी साथी खिलाड़ियों ने अपनी शुभकामना दी है तथा श्रेया के उज्जवल भविष्य की कामना की है ।