23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसल के धमाके के बाद, गिल-अय्यर छाए, केकेआर की बैंगलोर पर बड़ी जीत

आंद्रे रसल और वरुण चक्रवर्ती की धारदार गेंदबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को यहां एकतरफा मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को नौ विकेट से हराकर दूसरे चरण की शुरुआत जीत के साथ की।
रसल औ चक्रवर्ती का कमाल : पहले सत्र में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे केकेआर ने रसल (नौ रन पर तीन विकेट) और चक्रवर्ती (13 रन पर तीन विकेट) उम्दा गेंदबाजी से आरसीबी को 19 ओवर में 92 रन पर ढेर कर दिया। लॉकी फर्ग्युसन ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। बैंगलोर की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम कभी बड़ा स्कोर खड़ा करने की स्थिति में नहीं दिखी। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (22) के अलावा RCB का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।
कोलकाता का धमाकेदार जवाब : इसके जवाब में KKR ने सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल (48) और पदार्पण कर रहे वेंकटेश अय्यर (नाबाद 41) के बीच पहले विकेट की 82 रन की साझेदारी की बदौलत 10 ओवर में ही एक विकेट पर 94 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। गिल ने 34 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और एक छक्का मारा जबकि अय्यर की 27 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल रहा।
अय्यर और गिल की तेज शुरुआत : लक्ष्य का पीछा करते हुए अय्यर और गिल ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई। अय्यर ने सिराज पर लगातार दो चौकों के साथ अपने आईपीएल करियर का आगाज किया और फिर पदार्पण कर रहे लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा पर भी चौका जड़ा। गिल ने भी तेज गेंदबाज काइल जेमीसन पर दो चौके मारे। अय्यर ने जेमीसन पर मैच का पहला छक्का जड़ा।
गिल ने युजवेंद्र चहल का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया जिससे केकेआर ने पावर प्ले में 56 रन बनाए। गिल ने हसारंगा पर छक्का भी जड़ा। गिल हालांकि दो रन से अर्धशतक से चूक गए जब उन्होंने चहल की गेंद पर सिराज को कैच थमा दिया। अय्यर ने हालांकि इस लेग स्पिनर पर तीन चौकों के साथ इसी ओवर में केकेआर को जीत दिला दी।
केकेआर के बोलर्स ने दिखाया दम : इससे पहले केकेआर के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। इसका अंदाजा इस बात से लगता है कि पावर प्ले के बाद आरसीबी की टीम 51 रन ही बना सकी। आरसीबी की पूरी पारी में सिर्फ आठ चौके लगे।
बैंगलोर ने जीता टॉस : विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने दूसरे ओवर में ही कप्तान कोहली का विकेट गंवा दिया जो पांच रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर पगबाधा हो गए।
गिरते रहे विकेट : पडिक्कल और पदार्पण कर रहे श्रीकर भरत ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। पडिक्कल ने फर्ग्युसन और कृष्णा पर चौके मारे जबकि भरत ने सुनील नारायण पर चौका मारा। पडिक्कल हालांकि पावर प्ले की अंतिम गेंद पर फर्ग्युसन का शिकार बने। उन्होंने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच थमाया। इस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 41 रन था।
भरत भी 16 रन बनाने के बाद रसल की गेंद पर गिल को कैच दे बैठे। रसल ने एबी डिविलियर्स को पहली ही गेंद पर बोल्ड किया जिससे नौवें ओवर में आरसीबी का स्कोर चार विकेट पर 52 रन हो गया। पावर प्ले के बाद आरसीबी के बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने के लिए जूझना पड़ा।
केकेआर ने नहीं दिया मौका : इस बीच केकेआर के गेंदबाजों ने विरोधी बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। इयोन मोर्गन ने 12वें ओवर में लेग स्पिनर चक्रवर्ती की गेंदबाजी में वापसी कराई और उन्होंने लगातार गेंदों पर ग्लेन मैक्सवेल (10) और पदार्पण कर रहे वानिंदु हसारंगा (00) को पवेलियन भेजा। चक्रवर्ती ने अगले ओवर में सचिन बेबी (07) को भी नितीश राणा के हाथों कैच कराया।
हर्षल पटेल ने 15वें ओवर में सुनील नारायण पर चौका जड़ा जो पावर प्ले के बाद टीम की पहली बाउंड्री थी। काइल जेमसीन (04) अगले ओवर में रन आउट हुए। हर्षल (12) ने फर्ग्युसन पर एक और चौका जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज ने उन्हें बोल्ड कर दिया। रसल ने मोहम्मद सिराज (08) को पवेलियन भेजकर आरसीबी की पारी का अंत किया।

Related posts

भोपाल जिले की अंडर -23 महिला- पुरुष कुश्ती टीम का चयन

Pradesh Samwad Team

खेलो इंडिया जूडो में भोपाल की पवित्रा भटेले दिखाएंगी दम

Pradesh Samwad Team

फेथ क्लब के पृथ्वी सिंह तोमर और अक्षत सिंह रघुवंशी रणजी टीम में

Pradesh Samwad Team