17 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
खेल

लाल परेड ओपन बैडमिन्टन टूर्नामेंट 26 से

लाल परेड ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता 26 फरवरी से 5 मार्च तक भोपाल स्थित पुलिस जिम्नेशियम हॉल, लाल परेड मैदान पर आयोजित। जिसका आयोजन लाल परेड मैदान स्पोर्ट्स क्लब कर रहा है। प्रतियोगिता जूनियर, सीनियर व मास्टर्स खिलाडियों हेतु कुल 31 वर्गो में खेली जायेगी। जूनियर वर्ग में अंडर-11 व 13 आयु वर्ग में बालक व बालिका एकल, अंडर-15, 17 व 19 में बालक व बालिका एकल व युगल के मुकाबले आयोजित किये जाएंगे। सीनियर वर्ग में पुरूष व महिला एकल, युगल व मिश्रित युगल के मुकाबले होंगे। मास्टर्स वर्ग में 35$, 40$, 45$ व 50$ आयु वर्ग में एकल व युगल तथा 55$ व 50$ आयु वर्ग में केवल युगल मुकाबले होंगे।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज से हट सकते हैं इंग्लैंड के बड़े खिलाड़ी, सामने आई बड़ी वजह

Pradesh Samwad Team

नैतिक माथुर के शानदार खेल की बदौलत सेंट कबीर क्रिकेट अकादमी यू एस सी क्रिकेट कप के फाइनल में

Pradesh Samwad Team

बेंगलुरू में टीम इंडिया ने किया श्रीलंका का सफाया, 238 रन से जीतकर टेस्ट के साथ सीरीज पर कब्जा

Pradesh Samwad Team