28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

राष्ट्रिय क्रास कंट्री दौड़ के लिए मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ ने की टीम की घोषणा


पुरुष वर्ग में उत्तम चंद (जबलपुर कार्पो), हरजोत वीर सिंह (जबलपुर कार्पो), नवीन चौहान (देवास कार्पो), अभिषेक सोनी (भोपाल जिला), साहिल कुमार (जबलपुर कार्पो), नरेंद्र राजपूत, । महिला वर्ग में मनीषा (देवास कार्पो), ज्योति चौहान (मुरैना), वर्षा टेकाम (मंडला जिला), अनु चौधरी (पन्ना), भगवती दांगी (भोपाल कार्पो), राधा मरकाम (मंडला जिला)।बालक 20 वर्ष आयु समूह में विष्णु वर्मा (सीहोर) , गुरमीत सिंह (भोपाल कार्पो) , विनीत यादव (भोपाल जिला) ,जुगनू कुमार (भोपाल जिला), कमल वंशकार (नरसिंघपुर), तालिब खान (भिंड) ।बालिका 20 वर्ष आयु समूह में रंजना देवी पटेल (भोपाल जिला), संध्या (भोपाल जिला), निधि बावरिया (छिंदवाड़ा), अंशिका /(जबलपुर कार्पो), साक्षी वर्मा (सीहोर), गायत्री केवट (दतिया) । बालक 18 वर्ष आयु समूह में संदीप कुमार (भोपाल जिला), उदय प्रताप सिंह (भिंड)। बालिका 18 वर्ष आयु समूह में खुशी रघुवंशी (जबलपुर कार्पो), रेनू केवट (सतना कार्पो)।बालक 16 वर्ष आयु समूह अवधेश (भिंड), के अशोक (कटनी) । बालिका 16 वर्ष आयु समूह में सोनम परमार (भोपाल जिला), मेघा (उज्जैन) शामिल है। यह जानकारी मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर ने प्रदान की।

इस अवसर पर एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज खान, मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वीरेंदर सिंह सहित समस्त पदाधिकारियों ने चयनित धावकों को बधाई दी है।

Related posts

वे आखिरी चार ओवर जब कोलकाता ने लगभग गंवा ही दिया था जीता हुआ मैच, हर ओवर में बढ़ रही थीं धड़कनें

Pradesh Samwad Team

एल्गर की कप्तानी पारी से सीरिज बराबर

Pradesh Samwad Team

राष्ट्रीय सेवा योजाना के स्वयंसेवको ने लोगो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया रक्तदान का सन्देश।।
रक्त बहता है नाडियो में वह नही बहता नालियों में

Pradesh Samwad Team