16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

राधारमण-आरजीपीवी नोडल क्रिकेट राधारमण और एलएनसीटी ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह


भोपाल। राधारमण समूह परिसर में चल रहे आरजीपीवी-राधारमण नोडल क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत लीग राउण्ड के दो मैच खेले गए। पहला मैच एलएनसीटी व टूªबा के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच काॅरपोरेट काॅलेज व आरईसी के बीच संपन्न हुआ।
राधारमण व एलएनसीटी ने अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेष किया।
पहला मैच में एलएनसीटी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकिट के नुकसान पर 90 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टूªबा काॅलेज की टीम कमजोर साबित हुई और 14.5 ओवरों में 80 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इस प्रकार एलएनसीटी ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया। एलएनसीटी की इस जीत में प्रणव वर्मा के 20 और अमरेन्द्र सिंह के 14 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रणव ने 3 तो अमरेन्द्र ने 2 चैके लगाए।
दूसरे मैच में काॅरपोरेट काॅलेज ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवरों में 8 विकिट के नुकसान पर 84 रन बनाए। इस टारगेट का पीछा करने उतरी आरईसी की टीम ने षानदार प्रदर्षन करते हुए 13.5 ओवरों में 4 विकिट खोकर आसानी से जीत दर्ज करा ली। इस जीत में मुन्ना पंडित के 23 और प्रकाष के 16 रनों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मुन्ना पंडित ने 15 बालों में 4 चैकों व 1 छक्के की सहायता से यह स्कोर बनाया।

Related posts

वांडरर्स में क्यों हारी टीम इंडिया, कप्तान केएल राहुल ने बताई वजह

Pradesh Samwad Team

रणजी ट्रॉफी फाइनल मुम्बई बनाम मध्यप्रदेश कोच चंद्रकांत पंडित की मेहनत रंग लाई रणजी ट्रॉफी के इतिहास में खेल रही मध्यप्रदेश की टीम को रात में भी प्रैक्टिस करवाई

Pradesh Samwad Team

ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 : टैगोर टी-10 दिन के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में टैगोर क्लब के बल्लेबाज शम्मी दीवान और आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश के मोहम्मद जुनेद बने मैन ऑफ द मैच, 15 मार्च को प्रातः चौथा क्वार्टर फाइनल मैच और उसके उपरांत दोनों सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे

Pradesh Samwad Team