23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

रग्बी के प्री-राष्ट्रीय शिविर में खिलाड़ी बहा रहे पसीना, एलएनसीटी के कैम्पस में चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण जारी

स्पोर्ट्स एज भोपाल। सीनियर और जूनियर राष्ट्रीय रग्बी चैंपियनशिप के लिए मध्यप्रदेश रग्बी फुटबॉल टीम के खिलाड़ी इन दिनों एलएनसीटी के कैम्पस में प्री-नेशनल कैंप में विशेष प्रशिक्षण ले रही है। राष्ट्रीय चैंपियनशिप बिहार की राजधानी पटना में जूनियर 9 से 12 जून तक और सीनियर चैंपियनशिप 15 से 19 जून तक आयोजित होने वाली है। कैंप से चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित इस प्री नेशनल कोचिंग कैंप में प्रदेश के विभिन्न जिलों के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। गत माह ग्वालियर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से प्रत्येक वर्ग में 20-20 उत्कृष्ट खिलाडिय़ों का चयन किया गया था। चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में सिनियर एवं जुनियर वर्ग से कुल 90 बालक-बालिका खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं ।
मप्र संघ के सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि शिविर हेतु रग्बी इंडिया ने ओडिशा के प्रशिक्षक सुरेंद्र जेना को भेजा है। शिविर का उद्घाटन डॉ.अनुपम चौकसे चेयरमैन रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन, पंकज जैन कोषाध्यक्ष, संदीप जाधव तकनीकी निदेशक द्वारा किया गया। कैम्प में सुबह 4:00 से 8:00 और शाम को 4:00 से 8:00 बजे तक अभ्यास कराया जा रहा है। दोपहर में एक घंटे की क्लास प्रोजेक्ट के माध्यम से ली जा रही है, जिसमें खिलाडिय़ों को विजुअली और तकनीकी कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें एलएनसीटीयू के बीपीईएस के छात्रों का विशेष सहयोग मिल रहा है।

Related posts

रोहित शर्मा और अभिषेक शर्मा के शानदार खेल की मदद से ऋचा एसडीएस अखिल भारतीय आरवी स्पोर्ट्स क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

Pradesh Samwad Team

नर्मदापुरम संभाग अयान एस की शानदार 188 रनों की पारी की बदौलत नर्मदा पुरम टीम ने बेतूल के सामने 388 रनों का लक्ष्य रखा

Pradesh Samwad Team

जो कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) में खेलेगा, उसे कर दिया जाएगा हमेशा के लिए बैन

Pradesh Samwad Team