17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

रक्षा बजट : सेना पर 1523 अरब रुपये खर्च करने का ऐलान, पाकिस्तान के रक्षा बजट में 11 फीसदी का इजाफा

पाकिस्तान ने अपना रक्षा बजट पिछले वर्ष के मुकाबले 11 प्रतिशत से अधिक बढ़ाकर 1523 अरब रुपये कर दिया है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संसद में 9502 अरब रुपये का वार्षिक बजट पेश किया। इसमें रक्षा क्षेत्र के लिए 1523 अरब रुपये आवंटित किये गए है। बजट अनुमानों के अनुसार, कर्ज के भुगतान के बाद पाकिस्तान रक्षा क्षेत्र में वार्षिक आधार पर सबसे अधिक खर्च कर रहा है। वहीं, 2022-23 के लिए कुल चालू खर्च के 8,694 अरब रुपये पर रहने का अनुमान है, जो पिछले वित्त वर्ष के बजट के आंकड़े से 15.5 प्रतिशत अधिक है।
पिछले साल 1,370 अरब रुपये था पाक का रक्षा बजट : बजट दस्तावेजों के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने रक्षा क्षेत्र के लिए 1,523 अरब रुपये की प्रतिबद्धता जताई है, जो पिछले साल के 1,370 अरब रुपये से अधिक है। हालांकि, इसे बाद में रक्षा मंत्रालय की मांग पर बढ़ाकर कर 1,450 अरब रुपये कर दिया गया था। इस साल 1,523 अरब रुपये का रक्षा आवंटन पिछले साल के 1,370 अरब रुपये के आवंटन की तुलना में 11.16 प्रतिशत अधिक है।
बजट का 29 फीसदी कर्ज चुकाने में जाएगा : इसके अलावा पाकिस्तान के बजट में कर्ज अदायगी पर खर्च बढ़कर कुल बजट का 29.1 प्रतिशत हो गया है। यह सरकार का सबसे बड़ा व्यय है और चालू व्यय का 45.4 प्रतिशत है। वित्त मंत्री इस्माइल ने कहा कि सरकार ने अगले वित्त वर्ष के लिए अर्थव्यवस्था में पांच प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा है। जो मौजूदा वित्त वर्ष के 5.9 प्रतिशत से कम है। हालांकि लक्ष्य 4.8 प्रतिशत था।

Related posts

बच्ची की पीठ पर यूक्रेनियन मां ने जो लिखा उसे देख हर किसी का दिल टूट गया!

Pradesh Samwad Team

पंजाब को अलग देश बनाने पर खालिस्‍तानियों के जनमत संग्रह की निकली हवा, पाकिस्‍तान भी बेनकाब

Pradesh Samwad Team

जयशंकर और सऊदी विदेश मंत्री के बीच यात्रा बहाली पर चर्चा

Pradesh Samwad Team