23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

ये 4 वजह एक झटके रिश्ते में तोड़ सकती है रिश्ता

इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हर कपल चाहता है कि उनके बीच लड़ाईयां न के बराबर हों, वह प्यार से एक-दूसरे के साथ रहें। लड़ाई-झगड़ों से बचने के लिए पार्टनर्स कई तरीके ट्राई करते हैं और अगर ऐसा होने लगता है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। हालांकि अगर आपकी अपने साथी से एकदम लड़ाई नहीं होती है, तो ये भी एक बड़ी समस्या है और आगे चलकर आपके रिश्ते पर भारी पड़ सकती है। हम ऐसा नहीं कह रहे कि आपकी पार्टनर से बुरी तरह से लड़ाई हो या फिर एक-दूसरे को बुरा भला कहने तक बात पहुंच जाए। लेकिन हेल्दी फाइट भी हर रिलेशनशिप के लिए जरूरी होती है, वरना आपके रिश्ते को दूसरे नुकसान झेलने पड़ सकते हैं।
​मन ही मन होने लगती है घुटन : जब आप लड़ाई से बचने के लिए अपनी भावनाओं को दबाना शुरू कर देते हैं, तो मन ही मन घुटने लगते हैं। आप लड़ाई के डर से चाहकर भी पार्टनर से अपने मन की बात नहीं कह पाते हैं और फिर बाद में उसके बारे में ही सोचते रहते हैं। आपको यह समझने होगा कि लड़ाई न हो, इसके लिए आपको उस वक्त माहौल के अनुसार शांत होने की जरूरत होती है, मगर बाद में आराम से पार्टनर तक अपने मन की बात जरूर करें। ऐसा करने से आपको इस बात का अफसोस नहीं होगा कि पार्टनर से आप अपने दिल की बात शेयर नहीं कर पाते हैं।
​प्यार से ज्यादा जगह दूरियां ले लेती हैं : जब आप सिर्फ लड़ाई-झगड़ों को इग्नोर करने के लिए पार्टनर के सामने अपनी बात रखने से बचने लगते हैं, तो आपके बीच कम्यूनिकेशन गैप बढ़ने लगता है। ऐसे में न सिर्फ आप बल्कि पार्टनर भी आपके मन की बात नहीं समझ पाता है। इससे प्यार का एहसास धीरे-धीरे फीका पड़ने लगता है और दूरियां बढ़ने लगती हैं। लड़ाईयों से निजात पाने के लिए आप उस वक्त शांत हो सकते हैं या उसकी वजह को ढूंढकर उसे दोबारा न दोहराने की ठान सकते हैं, मगर बात न करना आपके रिश्ते को नुकसान पहुंचा सकता है।
​दिल की बात ने कह पाने से रिश्ता में बढ़ती है बोरियत : इस बात में कोई शक नहीं है कि जब आप अपने दिल की बात कहने से बचने लगते हैं, तो रिश्ते में दरार पैदा होने लगती है। लड़ाई न हो, इस डर से भले ही पार्टनर्स एक-दूसरे से अपनी भावनाएं शेयर करने से बचते हैं, लेकिन ऐसा करना उनके रिश्ते को बोरियत से भर देता है। उनके पास बात करने के लिए कुछ नया नहीं रह जाता। पार्टनर्स के बीच हेल्दी डिस्कशन का होना अच्छा माना जाता है। ऐसे में आपके रिश्ते में जो भी समस्याएं हैं, उसे बात करके सुलझाएं, लेकिन मन की बात जरूर रखें।
दिखावेभरी जिंदगी अपनेपन को कर देती है खत्म : आप भले ही इस बात को सोचकर खुश हों कि आपकी पार्टनर से लड़ाई नहीं होती है, लेकिन आपको इसे भी समझना होगा कि ऐसे में आपके बीच दिखावेभरी जिंदगी जगह लेनी लगती है। जब हर दिन आप एक-दूसरे को प्यारी सी स्माइल देकर अपने मन की बात उन बातों को छिपाने लगते हैं, जिससे आपको लड़ाई का डर होता है, तो आपके रिश्ते में अपनापन खोने लगता है। ये आपके रिश्ते पर भारी पड़ सकता है। ऐसे में आप पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को न्यूट्रल रखें और उन्हें अपनी बातों को प्यार से समझाएं।

Related posts

सीने से तकिया लगाकर सोने की है आदत? जानिए ये आपके व्यक्तित्व के बारे में क्या बताता है

Pradesh Samwad Team

रिश्ता बन जाता है बोझ, एक चूक होने पर टूटकर बिखर जाती है रिलेशनशिप

Pradesh Samwad Team

पीरियड्स के दौरान नहीं करनी चाहिए तेल मालिश, वजह ऐसी कि आपने सोचा भी नहीं होगा

Pradesh Samwad Team