23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

यूक्रेन के मारियुपोल शहर में दिखीं 200 सामूहिक क‍ब्रें

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के मारियुपोल शहर पर कब्‍जे का दावा किया है। पुतिन के जीत के दावे के इतर अमेरिका का कहना है कि अभी तक रूसी सेना यूक्रेन पर पूरी तरह से कब्‍जा नहीं कर पाई है। इस बीच यूक्रेन के अधिकारियों ने मारियुपोल शहर के ठीक बाहर एक ऐसे स्‍थान की पहचान की है जहां पर 200 सामूहिक कब्र बनाई गई है। सैटलाइट तस्‍वीरों में भी ये सामूहिक कब्रे साफ दिखाई दे रही हैं। स्‍थानीय लोगों का दावा है कि रूस ने मारियुपोल पर कब्‍जा करते समय 9 हजार आम नागरिकों की हत्‍या की है और उन्‍हें इन्हीं सामूहिक कब्रों में दफनाया गया है।
मैक्‍सर कंपनी की सैटलाइट तस्‍वीरों में 200 सामूहिक कब्रें दिखाई दी हैं। मैक्‍सर ने कहा कि इन जगहों के विश्‍लेषण से पता चला है कि सामूहिक कब्रों को मध्‍य मार्च में खोदा गया और लगातार इसे बढ़ाया गया। मारियुपोल के मेयर वदयम बोयचेंको ने आरोप लगाया कि रूसी सेना मानहूश में अपनी सेना के अपराधों को छिपा रही है। मेयर के सलाहकार पेट्रो ने कहा है कि लंबी तलाश के बाद पता चला है कि मानहूश में रूसी सेना ने मारियुपोल में मारे गए लोगों की लाशों को दफन किया है।
‘रूसी सेना ने मानहूश में कई सामूहिक कब्रों को खोदा’ :पेट्रो ने बताया कि रूसी सेना ने मानहूश में कई सामूहिक कब्रों को खोदा है जो करीब 100 फुट लंबी हैं। यह शहर मारियुपोल के पश्चिम में 19 किमी दूर एक कस्‍बा है। उन्‍होंने कहा कि ट्रक लाशों को लेकर गए और सीधे कब्रों में डंप कर दिया। पेट्रो ने कहा, ‘यह युद्धापराध का सीधे साक्ष्‍य है और उसे छिपाने का प्रयास है। रूसी सैनिक मारियुपोल से लाशों को मानहूश लेकर गए। हमारी समीक्षा से पता चला है कि इन कब्रों का विस्‍तार 23 से 26 मार्च के बीच हुआ है। उसके बाद भी इसके विस्‍तार का क्रम जारी रहा।’
यूक्रेन के अधिकारियों का दावा है कि मारियुपोल में रूसी सेना की बमबारी से सड़कों पर ही 20 हजार लोग मारे गए हैं। इसमें महिलाएं, बच्‍चे, बुजुर्ग शामिल हैं। इन लाशों को अब गायब कर दिया गया है। यूक्रेन का अनुमान है कि अभी भी 1 लाख लोग मारियुपोल में बने हुए हैं। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को यूक्रेन के बंदरगाह शहर मारियुपोल में अजोवस्टल संयंत्र पर धावा बोलने के बजाय उसे बंद करने का आदेश दिया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा कि यह आदेश तब दिया गया, जब रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने पुतिन को बताया कि रूसी सेना ने संयंत्र के अलावा मारियुपोल को नियंत्रित कर लिया है, जहां यूक्रेनी सैनिक छिपे हुए थे।
पुतिन ने रूसी सेना को मारियुपोल औद्योगिक क्षेत्र को बंद करने को कहा : यूक्रेनी लड़ाके शहर के विशाल इस्पात संयंत्र में शरण लिए हुए हैं और कथित तौर पर लगभग 1,000 नागरिक विकट परिस्थितियों में रह रहे हैं। शोइगु ने पहले पुतिन को बताया था कि 2,000 से अधिक यूक्रेनी लड़ाके अभी भी संयंत्र में हैं, जिसमें एक व्यापक भूमिगत बंकर है। रूसी हमले के खिलाफ हफ्तों तक डटे रहने के लिए यूक्रेनी नौसैनिकों को राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की द्वारा सम्मानित किया गया है। अपने रक्षा मंत्री के साथ एक बैठक में, पुतिन ने औद्योगिक क्षेत्र पर अपना अधिकार स्थापित करने के बजाय, अपनी सेना को इस औद्योगिक क्षेत्र को बंद करने के लिए कहा, ताकि कोई भी बच न पाए। उन्होंने कहा कि विशाल औद्योगिक क्षेत्र पर हमला करना ‘अव्यावहारिक’ होगा, जहां 2,000 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों के रहने की बात कही गई है और यह निर्णय रूसी सैनिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए लिया जा रहा है।

Related posts

सेना ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह देश की सेना पर कीचड़ उछालने से परहेज करें

Pradesh Samwad Team

रूस से खतरा, अमेरिका से 64 लॉकहीड मार्टिन F-35 लड़ाकू विमान खरीदेगा यूरोप का यह देश

Pradesh Samwad Team

यूक्रेन युद्ध की बदलेगी तस्वीर! बाइडन जेलेंस्‍की को देंगे अब तक का सबसे घातक हथियार

Pradesh Samwad Team