23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

मध्य प्रदेश के खाते में अंतिम दिन भी दो पदक आए

गुजरात में छोटूभाई पुरानी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित किये जा रहे 20 वें राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के तीसरे व अंतिम दिन भी मध्य प्रदेश के खाते में दो पदक और आये। जिसमे अर्जुन वास्कले ने 800 मी में 1:50.33 के साथ दूसरे स्थान पर रह कर रजत पदक जीता व् इसके साथ ही अर्जुन वास्कले ने 1500 मी के साथ ही 800 मी दौड़ में भी अगले माह कोलंबिया में आयोजित होने वाले विश्व जूनियर एथलेटिक्स में भाग लेने की पात्रता हासिल कर लिया है। इसके अलावा एथलेटिक्स अकादमी की निमिषा दायमा ने ट्रिपल जम्प में 11.94 मीटर कूद कर तीसरे स्थान पर आ कर कांस्य पदक जीता । इस अवसर पर मध्य प्रदेश एथलेटिक्स संघ के सचिव ए मुरलीधर, अध्यक्ष अमानत खान, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, तकनिकी समीति के डा राजेश मिश्रा के साथ एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के उपाध्यक्ष मुमताज़ खान मध्य ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया।

Related posts

फर्राटा दौड़ में एलएनसीटी के शिवांग और जाह्नवी को स्वर्ण पदक
} पांचवां इंजीनियर्स ओलंपिक खेल महाकुंभ
} बास्केटबॉल में एलएनसीटी, वॉलीबॉल में टीआईटी, गली क्रिकेट में रतनपुर, कबड्डी में भोपाल क्लब चैंपियन

Pradesh Samwad Team

नो बॉल विवाद: संजू सैमसन भी अड़े, बोले- वह फुल टॉस बॉल थी, आखिरी ओवर में हुआ भारी ड्रामा

Pradesh Samwad Team

नेशनल रायफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रथम एवं द्वितीय सेलेक्शन ट्रायल (पिस्टल/रायफल)-2022
50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन ट्रायल-2 में अकादमी के अविनाश यादव मेन्स सीनियर में तीसरे तथा जूनियर वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे

Pradesh Samwad Team