23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

ब्रिटेन ने लंदन में रूस के मालिकाना हक वाला सुपरयॉट जब्त किया

रूस के एक अरबपति का ‘PHI’ नामक सुपरयॉट (बड़ा पोत) मंगलवार को लंदन में जब्त कर लिया गया। यूक्रेन में चल रहे युद्ध को लेकर ब्रिटिश सरकार के प्रतिबंधों के तहत इस सुपरयॉट को जब्त किया गया है और यह लंदन में पकड़ा गया पहला जहाज है। राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (NCA) की नयी ‘कॉम्बैटिंग क्लेप्टोक्रेसी सेल’ के अधिकारियों ने बताया कि कैनेरी वार्फ पर खड़े 3.80 करोड़ पाउंड के सुपरयॉट को जब्त किए जाने का नोटिस दिया है। एजेंसी ने बताया कि खुफिया अधिकारियों के ‘तेज गति से किए गए काम’ के कारण जहाज के मालिक की पहचान की गयी और जहाज पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की गयी।
ब्रिटेन के परिवहन मंत्री ग्रांट शाप्स ने कहा, ‘आज हमने 3 करोड़ 80 लाख पाउंड (लगभग 380 करोड़ रुपये) के सुपरयॉट को जब्त कर लिया और रूस की ताकत एवं धन के प्रतीक को पुतिन (रूसी राष्ट्रपति) तथा उनके साथियों को स्पष्ट एवं कड़ी चेतावनी में बदल दिया। ‘फी’ को जब्त करना एक बार फिर साबित करता है कि हम रूस से संबंधों का लाभ ले रहे लोगों के खिलाफ हरसंभव कड़ी कार्रवाई कर सकते हैं और करेंगे।’ रूस के अज्ञात कारोबारी के मालिकाना हक वाला ‘फी’ प्रतिष्ठित जहाज निर्माण कंपनी रॉय ह्यूसमैन द्वारा निर्मित तीसरा सबसे बड़ा जहाज है।
कंपनी इस जहाज को ‘शराब का अनंत तहखाना’ बताती है और ‘ताजे पानी वाले स्विमिंग पूल के तौर पर इसका पेटेंट’ कराया गया है। एनसीए के एंडी डिवाइन ने कहा, ‘आज की गतिविधि तेज गति से कार्य करने की एनसीए की क्षमता को दर्शाती है। एनसीए संदिग्ध संपत्तियों को निशाना बनाने में अहम भूमिका निभाती है।’ एनसीए ने बताया कि यह जानबूझकर अच्छी तरह से छिपाया गया है कि जहाज का मालिक कौन है। गौरतलब है कि ब्रिटेन की सरकार ने रूस की सरकार के प्रतिनिधियों, कारोबारियों और रईसों की संपत्तियों को जब्त किया है तथा उन पर यात्रा प्रतिबंध लगाया है।

Related posts

ओमीक्रोन के रिकॉर्ड मामलों से घबराए पीएम जॉनसन, ब्रिटेन में लग सकता है लॉकडाउन

Pradesh Samwad Team

तालिबान ने इमरान खान को दिया करारा झटका, कहा- अफगानिस्‍तान में नहीं हैं पाकिस्‍तान के दुश्‍मन

Pradesh Samwad Team

चीन की मदद से बैलिस्टिक मिसाइल बना रहा सऊदी अरब, अब ईरान को मनाने में अमेरिका के पसीने छूटेंगे

Pradesh Samwad Team