18.6 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

ब्रिटेन ने अपने पूर्व मरीन को कुत्ते-बिल्लियों के साथ काबुल से निकाला, लेकिन अफगान कर्मियों को वहीं छोड़ा

ब्रिटेन के पूर्व रॉयल मरीन को करीब 200 कुत्तों और बिल्लियों के साथ अफगानिस्तान से निकाल लिया गया है। हालांकि, उनकी संस्था के अफगानिस्तान के कर्मियों को काबुल में ही छोड़ दिया गया है। उन्होंने अपने पशुओं के साथ देश छोड़ने के लिए एक अभियान चलाया हुआ था। निजी तौर पर किराए पर ली गई एक चार्टर्ड विमान ने पॉल ‘पेन’ फारथिंग ने अपने जानवरों के साथ शनिवार देर शाम काबुल से उड़ान भरी।
पूर्व मरीन की पत्नी को खाली फ्लाइट में निकाला गया : एक समय जब काबुल एयरपोर्ट पर लोग बाहर जाने के लिए विमान के बाहर लटकने के लिए तैयार थे। उस समय पेन फारथिंग की पत्नी एडा को अकेले सी-130 सैन्य परिवहन विमान से बाहर निकाला गया। उन्हें काबुल से उनके देश नॉर्वे पहुंचाया गया। खाली जा रही फ्लाइट की वो तस्वीर काफी वायरल भी हुई थी।
ब्रिटेन में इस वापसी की हो रही खूब चर्चा : ब्रिटिश आर्मी के इस पूर्व मरीन सैनिक की वापसी को लेकर ब्रिटेन में खूब चर्चा भी हो रही थी। यह पूर्व सैनिक अपने कुत्ते और बिल्लियों के साथ ब्रिटेन जाने पर अड़ा हुआ था। ब्रिटेन में लोगों के मत इस मुद्दे पर अलग-अलग थे। लोग इंसान और जानवर के जीवन के मूल्यों को लेकर बहस कर रहे थे। फारथिंग के ब्रिटेन में प्रवक्ता के तौर पर कार्य कर चुके पशु कल्याण प्रचारक डोमिनिक डायर ने कहा कि विमान रविवार को लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरेगा।
बिना जानवरों के अफगानिस्तान छोड़ने से किया था इनकार : ब्रिटिश सैनिक के तौर पर अफगानिस्तान में 15 साल पहले तैनात रहे फारथिंग ने ‘नाउजाड’ नाम की परोपकारी संस्थान शुरू की है। वह अपने अफगान कर्मचारियों और उनके आश्रितों के साथ ब्रिटिश सेना के विमान से वहां से निकलने के पात्र थे, लेकिन उन्होंने बिना पशुओं के देश छोड़ने से इनकार कर दिया। कई दिनों तक फारथिंग ने अपने जानवरों के साथ अफगानिस्तान से निकलने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया और मीडिया को इंटरव्यू दिए।
ब्रिटिश सांसद बोले- इंसानों को दें तवज्जो : यह सब ऐसे वक्त में हो रहा था जब काबुल हवाई अड्डे पर देश छोड़ने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। उनके समर्थकों ने ब्रिटिश सरकार से मदद के लिए पैरवी की और बचाव अभियान को ‘ऑपेशन आर्क’ का नाम दिया गया। हालांकि ब्रिटेन के सासंदों ने इसकी आलोचना की और कहा कि पशुओं के बजाय इंसानों को बचाने पर जोर दिया जाना चाहिए।
ब्रिटिश रक्षा मंत्री ने भी नाराजगी जताई :
फारथिंग और उनके समर्थकों ने कहा ‘ऑपेशन आर्क’ ने विमान में कोई सीट नहीं ली है या लोगों को निकालने के अभियान में लगे अधिकारियों के स्रोतों का इस्तेमाल नहीं किया है। हालांकि ब्रिटिश सरकार के अधिकारियों ने इसे लेकर अपनी मुखरता जाहिर की है। रक्षा मंत्री बेन वालेस ने कहा कि सेना को पशुओं के बजाए लोगों को प्राथमिकता देनी चाहिए और शिकायत की कि फारथिंग के समर्थकों ने वरिष्ठ कमांडरों का अधिक समय लिया और सैन्य कर्मियों को अपशब्द कहे।

प्रवक्ता ने कहा- तालिबान ने नहीं दी इजाजत : डोमिनिक डायर ने कहा कि तालिबान के गार्डों ने अफगानिस्तान के कर्मियों को प्रवेश की इजाजत नहीं दी, हालांकि उनके पास ब्रिटेन आने के लिए वैध दस्तावेज थे। कल भी ऐसी रिपोर्ट आई थी कि तालिबान के लड़ाके अपने देश के किसी भी नागरिक को एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहे हैं। आतंकी संगठन का कहना है कि वे केवल विदेशी पासपोर्ट धारकों को ही एयरपोर्ट पर जाने दे रहे हैं।

Related posts

रक्षा मंत्रालय ने बढ़ाई फैमिली पेंशन की सीमा, अब मिला करेंगे 2.5 लाख रुपये!

Pradesh Samwad Team

‘अमेरिका के राज्यों ने कैसे अमीर विदेशियों को संपत्तियां छुपाने मे मदद की’

Pradesh Samwad Team

इजरायल ने गाजा की ओर बनाई 65 किमी लंबी हाइटेक ‘दीवार’, पलक झपकते ही खत्‍म होंगे दुश्‍मन

Pradesh Samwad Team