17 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमहाराष्ट्र

बॉलिवुड सिलेब्रिटीज से सेक्सटॉर्शन, नेपाल के अकाउंट में ट्रांसफर करवाई गई रकम


सूत्रों के अनुसार, बॉलिवुड या टीवी इंडस्ट्री के लोग आसानी से ट्रैप में फंसे, इसके लिए ठगों ने बॉलिवुड या टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ ऐसी लड़कियों को सेलेक्ट किया, जो सिलेब्रिटीज की फ्रेंडशिप लिस्ट में हैं, लेकिन बॉलिवुड या टीवी इंडस्ट्री में उनका कम नाम हैं
सेक्सटॉर्शन अब अपराधियों की नई मोडस ऑपरेंडी है। खास बात यह है कि सेक्सटॉर्शन के रैकेट से जुडे कुछ लोगों ने बॉलिवुड और टीवी इंडस्ट्री के कुछ लोगों को भी अपने ट्रैप में लिया। उनसे रकम भी ली, लेकिन रकम जिन अकाउंट्स में ट्रांसफर करवाई, उनमें से कई खाते नेपाल में खोले गए थे, जहां रकम को फ्रीज करने का अधिकार आरबीआई या देश की किसी भी पुलिस को नहीं है।
विश्वस्त सूत्रों ने एनबीटी को बताया कि सेक्सटॉर्शन के रैकेट से जुड़े लोग प्राय: इंस्टाग्राम यूजर्स को अपने ट्रैप में फांसते हैं। इंस्टाग्राम पर सिलेब्रिटीज भी हैं। ठगों द्वारा उनमें से कुछ से किसी लड़की के प्रोफाइल से संपर्क किया जाता।
इस तरह करते हैं रिकॉर्डिंग : बात अगर आगे बढ़ती, तब लड़की धीरे-धीरे अपने कपड़े उतारती और सामने वाले से भी ऐसा करने को कहती। यदि सामने वाले ने कपड़े उतारे, तब तो वह आसानी से फंस ही जाता । यदि सामने वाले ने कपड़े नहीं भी उतारे, तो भी ठगों द्वारा इस तरह से विडियो रिकॉर्डिंग की जाती कि सामने वाला नग्न लड़की के साथ बात कर रहा है। उसके बाद उस रिकॉर्डिंग को इन सिलेब्रिटीज को भेज दिया जाता।
फिर मोटी रकम उगाही के रूप में मांगी जाती अन्यथा उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जाती। सूत्रों के अनुसार, बदनामी के डर में काफी सिलेब्रिटीज ने बताए गए अकाउंट में रकम ट्रांसफर भी की।
कुछ ने ही की पुलिस में शिकायत : पुलिस में उन्होंने इस बारे में कोई भी एफआईआर या शिकायत नहीं की। हां, कुछ ने हिम्मत दिखाई और वाया वाया अपने संपर्कों से उन अकाउंट्स को फ्रीज करवाने की कोशिश की, जिसमें रकम ट्रांसफर हुई थी। लेकिन जांच में पता चला कि ऐसे अकाउंट्स नेपाल में नेपाली नागरिकों के नाम से खोले गए, जहां अकाउंट्स को तत्काल फ्रीज करने का अधिकार भारत सरकार, आरबीआई और पुलिस को नहीं है।
इस तरह बनाए फेक अकाउंट्स : सूत्रों के अनुसार, बॉलिवुड या टीवी इंडस्ट्री के लोग आसानी से ट्रैप में फंसे, इसके लिए ठगों ने बॉलिवुड या टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ ऐसी लड़कियों को सेलेक्ट किया, जो सिलेब्रिटीज की फ्रेंडशिप लिस्ट में हैं, लेकिन बॉलिवुड या टीवी इंडस्ट्री में उनका कम नाम हैं।
ऐसी लड़कियों के चेहरे मॉर्फ कर ठगों ने इन लड़कियों का असली नाम होने का आभास देते हुए इन सिलेब्रिटीज से संपर्क किया था और उन्हें ट्रैप में लेने की कोशिश की।

Related posts

मप्र में स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए नयी नीति आएगी, उद्यम पूंजी कोष स्थापित होगा : चौहान

Pradesh Samwad Team

मध्यप्रदेश के मठ-मंदिरों, ज्योतिर्लिंगों में दिव्य काशी-भव्य काशी के कार्यक्रमों का आयोजन

Pradesh Samwad Team

धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाने की विहिप ने की मांग

Pradesh Samwad Team