16.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

बेमतलब की सीरीज है… भारत के साथ क्रिकेट मैच पर बोले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज


न्यूजीलैंड की टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मिशेल मैकलेनाघन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी-20 श्रृंखला को ‘अर्थहीन’ करार दिया। भारत लगातार दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर ली है।
मैकलेनाघन ने ट्विटर पर एबी डिविलियर्स के संन्यास पर टिप्पणी की जिसके बाद एक क्रिकेट प्रशंसक ने उन्हें न्यूजीलैंड को भारत से टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में मिली हार की याद दिला दी।
इस पर मैकलेनाघन ने उत्तर दिया, ‘क्या वे हार गए? आपका मतलब है कि टी-20 विश्व कप के 72 घंटे बाद पांच दिन में तीन मैच खेलने की एक ‘बेमतलब’ की श्रृंखला जिसमें वे ऐसी टीम के साथ खेल रहे हैं जो अपनी घरेलू परिस्थितियों में 10 दिन के आराम के बाद खेल रही है?’
मैकलेनाघन ने न्यूजीलैंड के लिये अंतिम मैच 2018 में खेला था। वह टी-20 विश्व कप के फाइनल में 14 नवंबर को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से न्यूजीलैंड को मिली हार का जिक्र कर रहे थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की श्रृंखला 17 नवंबर से शुरू हुई।
न्यूजीलैंड ने पहला मैच पांच और दूसरा मैच सात विकेट से गंवा दिया। तीसरा मैच रविवार को कोलकाता में खेला जाएगा। 35 वर्षीय मैकलेनाघन ने 2012 में पदार्पण के बाद 48 वनडे और 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

Related posts

नर्मदापुरम संभाग : स्वर्गीय सरला मिश्रा स्मृति नर्मदा ट्राफी दो दिवसीय इंटर क्लब प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

टीम इंडिया ने दर्ज की सबसे बड़ी टेस्ट जीत, मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रन से हराया

Pradesh Samwad Team

जो कश्मीर प्रीमियर लीग (KPL) में खेलेगा, उसे कर दिया जाएगा हमेशा के लिए बैन

Pradesh Samwad Team