23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

बी डी सी ए की अंपायरों व स्कोरर के साथ बैठक हुई

अंपायर समिति की बैठक हुई :- आज ओल्ड कैम्पीयन खेल मैदान पर भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के सचिव श्रीमान रजत मोहन वर्मा की अध्यक्षता मैं भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के सभी अंपायर और स्कोरर की बैठक का आयोजन किया गया ,जिसमें भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही अंपायरों व स्कोरर के लिए सेमिनार आयोजित किया जाएगा जिसमें एम पी सी ए से विशेषज्ञ अंपायर बुलाये जाएँगे जो कि सभी अंपायरों का मार्गदर्शन करेंगे ।
श्री रजत मोहन वर्मा ने बताया की जल्द ही भोपाल संभाग के लिए अंपायरों की परीक्षा आयोजित की जाएगी,आज यह भी सहमति हुई कि आने वाले समय मैं सिर्फ़ बी डी सी ए से पंजीकृत टूर्नामेंट मैं ही अंपायरिंग करेंगे। आज इस अवसर पर श्री इक़बाल सिद्दीक़ी ,अनवर ऊस्मानी,पीयूष सिंह बघेल, विजेंद्र सिंह परिहार, के जी शर्मा, जीतू सिंह, आशीष मिश्रा सहित भोपाल के सभी अंपायर व स्कोरर उपस्थित थे ।

Related posts

शाकिब अल हसन बंग्लादेश के नए टेस्ट कप्तान बने

Pradesh Samwad Team

खेल प्रतिभाओं को खोजने के लिए रायसेन ज़िले के सिलवानी व गैरतगंज विकासखंड के खिलाड़ियों का टेलेंट सर्च

Pradesh Samwad Team

ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 : टैगोर टी-10 दिन के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में टैगोर क्लब के बल्लेबाज शम्मी दीवान और आई के कलेक्शन बरेली उत्तर प्रदेश के मोहम्मद जुनेद बने मैन ऑफ द मैच, 15 मार्च को प्रातः चौथा क्वार्टर फाइनल मैच और उसके उपरांत दोनों सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे

Pradesh Samwad Team