25.3 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

बाइडेन प्रशासन ने कोरोना जांच की अनिवार्यता खत्म की

अमेरिका में बाइडन प्रशासन ने उस पाबंदी को हटा दिया है, जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा करके अमेरिका पहुंचने वाले यात्रियों को उड़ान से एक दिन पहले कोविड-19 जांच कराना जरूरी था। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जनादेश रविवार की मध्यरात्रि को समाप्त हो रहा है और रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्रों (सीएसडीएस) ने तय किया है कि अब इसकी आवश्यकता नहीं है।
90 दिन बाद होगा फैसले का दोबारा रिव्यू : औपचारिक घोषणा के पूर्वावलोकन के संबंध में नाम न छापने की शर्त पर शुक्रवार को एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी हर 90 दिनों में परीक्षण की आवश्यकता का पुनर्मूल्यांकन करेगी। अधिकारी ने कहा कि अगर समस्या बढ़ाने वाला कोविड-19 का कोई नया संस्करण सामने आता है, तो इस जांच को दोबारा बहाल किया जा सकता है।
पहले जरूरी होता था कोरोना टेस्ट रिपोर्ट : पहले अमेरिका जाने के लिए उड़ान के 72 घंटे पहले का कोविड निगेटिव रिपोर्ट जरूरी होता था। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। वैक्सीनेशन के बावजूद लोग कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के साथ ही यात्रा कर सकते थे। अब इस नियम के खत्म होने से अमेरिका जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। दरअसल, यह फैसला अमेरिका में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के कहर के बाद लिया गया था।
कोरोना से अमेरिका में सबसे ज्यादा मौतें : अमेरिका में कोरोना महामारी के कारण अब तक 1,035,320 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल संक्रमितों का आंकड़ा 87,114,740 तक पहुंच गया है। अमेरिका में प्रति 10 लाख लोगों में कोरोना से मौत का आंकड़ा 3093 है, जो दुनिया में दूसरे नंबर पर है। यही कारण है कि अमेरिका ने कोरोना के रोकधाम के लिए कड़े नियम लागू किए हैं।

Related posts

कम से कम दूतावास के कांसुलर सेक्शन को तो खोल दें…तालिबान को अब समझ आई भारत की अहमियत! की गुजारिश

Pradesh Samwad Team

बाकी दुनिया से 10 साल ज्यादा हो गई ताइवान के लोगों की उम्र, आखिर कैसे?

Pradesh Samwad Team

सौर तूफान ने एलन मस्क की 40 सैटेलाइटों को बनाया आग का गोला

Pradesh Samwad Team